Sunil Gavaskar Slams Gautam Gambhir Fans: भारत और बांग्लादेश का दूसरा टेस्ट मैच कानपुर में खेला गया था. पहले 3 दिन बारिश की भेंट चढ़ने के बाद भारतीय टीम ने आक्रामक अंदाज में क्रिकेट खेलते हुए केवल 2 दिनों में 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली थी. टीम इंडिया के इस अंदाज को रोहित शर्मा और गौतम गंभीर की जोड़ी के कारण 'रोबॉल' और 'गैमबॉल' की संज्ञा दी गई. अब दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने इन शब्दों के प्रति कड़ी आपत्ति जताई है.


सुनील गावस्कर का मानना है कि भारतीय टीम में बदलाव रोहित शर्मा के कारण आया है. स्पोर्टस्टार अनुसार गावस्कर ने कहा, "किसी ने भारतीय बैटिंग को 'बॉसबॉल' कहा क्योंकि क्योंकि टीम के कप्तान या 'बॉस' रोहित ने भारतीय टीम को एक नई राह दिखाई है. किसी ने इसे भारतीय कोच गौतम गंभीर के नाम पर 'गैमबॉल' भी कहा है." गावस्कर का मानना है कि गंभीर का स्टाइल निडर होता था, लेकिन बैटिंग में उनका स्टाइल कभी ऐसा नहीं रहा जैसे टीम इंडिया कानपुर में खेली.


सुनील गावस्कर ने गंभीर की आलोचना की


सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम के खेलने के नए स्टाइल को 'गोहिट' कहा है. इसे उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के नाम और टीम इंडिया के निडर अंदाज को मिलाकर बनाया है. उन्होंने कहा, "भारतीय टीम के निडर स्टाइल के लिए मैं सबसे पहले कप्तान रोहित शर्मा को जिम्मेदार मानता हूं. मेरे हिसाब से यह 'गोहिट' वाला तरीका है. मेरा मानना है कि जिन लोगों के पास दिमाग होगा, वो 'बैजबॉल' जैसे बेकार विकल्प के बजाय किसी दिलचस्प नाम के साथ आगे आएंगे." चाहे भारतीय टीम के नए अप्रोच के कारण क्रिकेट फैंस 2 गुटों में बंट गए हों, लेकिन टीम इंडिया अब काफी आक्रामक अंदाज में क्रिकेट खेल रही है. पूरी टीम का इरादा साफ तौर पर दबदबा बनाने का है.


यह भी पढ़ें:


Watch: मयंक यादव और नीतीश रेड्डी टीम इंडिया में... वरुण चक्रवर्ती ने डोमेस्टिक क्रिकेट पर दिया बड़ा बयान