शेन वॉर्न को महान नहीं मानते सुनील गावस्कर, इस स्पिनर को बताया बेहतर; ऑस्ट्रेलियाई मीडिया भड़की
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और अपने दौर के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि दिवंगत शेन वॉर्न ने अपने करियर में जादुई गेंदबाजी की, लेकिन वह सर्वकालिक महानतम स्पिनर नहीं हैं.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और अपने दौर के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि दिवंगत शेन वॉर्न ने अपने करियर में जादुई गेंदबाजी की, लेकिन वह सर्वकालिक महानतम स्पिनर नहीं हैं, क्योंकि भारत में उनका प्रदर्शन औसत रहा. गावस्कर के इस बयान की टाइमिंग को लेकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के कुछ हलकों में काफी निंदा हुई है.
यह पूछने पर कि क्या शेन वॉर्न को वह महानतम स्पिनर मानते हैं, गावस्कर ने कहा कि वह भारतीय स्पिनरों और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन को वॉर्न से ऊपर रखेंगे. उन्होंने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा, मैं ऐसा नहीं कहूंगा. मेरी नजर में भारतीय स्पिनर और मुथैया मुरलीधरन उनसे बेहतर हैं. इसका कारण यह है कि भारत के खिलाफ शेन वॉर्न का रिकॉर्ड औसत रहा है. भारत में उन्होंने एक ही बार नागपुर में पांच विकेट लिये.
गावस्कर ने आगे कहा, भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ उन्हें अधिक सफलता नहीं मिली, क्योंकि भारतीय स्पिन को बखूबी खेलते हैं. इसलिये मैं उन्हें महानतम नहीं कहूंगा. मुथैया मुरलीधरन भारत के खिलाफ अधिक कामयाब रहे हैं. मैं उन्हें वॉर्न से ऊपर रखूंगा.
बता दें कि शेन वॉर्न ने 1992 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के बाद से ऑस्ट्रेलिया के लिये 145 टेस्ट खेलकर 708 विकेट लिये. वहीं उन्होंने 194 वनडे में 293 विकेट चटकाये. वहीं मुथैया मुरलीधरन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 800 विकेट हैं.
गावस्कर ने वॉर्न की तारीफ भी की, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने उनके बयान की टाइमिंग को लेकर निंदा की है. ‘फॉक्स न्यूज’ ने कहा, यह सही समय नहीं है. भारतीय लीजैंड की वॉर्न के बारे में ‘शर्मनाक’ दावे के लिये आलोचना.
‘न्यूज डॉट कॉम डॉट एयू’ ने कहा, गावस्कर का बयान अजीब है, क्योंकि उन्होंने खुद स्वीकार किया कि एक गेंदबाज के लिये लेग स्पिन की कला में महारत हासिल करना सबसे कठिन है.
रिपोर्ट में ब्रिटिश पत्रकार जैक मेंडल का ट्वीट भी डाला गया है जिन्होंने कहा, सनी यह सही समय नहीं था. इस सवाल को टाला जा सकता था. अभी उसका अंतिम संस्कार भी नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें-
IPL 2022: ये रहा चेन्नई सुपर किंग्स का पूरा शेड्यूल, जानें कब किसके खिलाफ खेलेगी धोनी ब्रिगेड
Video: सूरत में CSK ने शुरू किया अभ्यास, एमएस धोनी को देखने के लिए सड़कों पर उमड़े फैंस