Ind vs Eng: मोटेरा की पिच पर सवाल उठाने वाले विदेशी क्रिकेटर्स को सुनील गावस्कर ने सुनायी खरी खरी
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को मिली करारी हार के बाद से ही कई पूर्व विदेशी क्रिकेटर्स ने पिच को लेकर सवाल उठाए हैं. इसी बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा है कि हमें उनकी बातों को प्राथमिकता नहीं देनी चाहिए."
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच जारी है. वहीं, तीसरे मैच में इंग्लैंड को मिली करारी हार के बाद पिच को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है. कई पूर्व क्रिकेटर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. इसी बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी बड़ा बयान दिया है. गावस्कर ने पिच की आलोचना करने वालों पर जमकर निशाना साधा है.
एक इंटरव्यू के दौरान उनसे पिच को लेकर सवाल किया गया. उनसे पूछा गया, "क्या पूरी सीरीज में पिच इतनी खराब थी? क्या पिच को लेकर सवाल उठाना जायज है?" इसपर गावस्कर ने कहा, "मैं नहीं मानता कि पिच में कोई कमी थी. भारत ने अच्छी बैटिंग और बॉलिंग की. भारत के प्रदर्शन पर बात होनी चाहिए, ना कि पिच पर सवाल उठना चाहिए." उन्होंने आगे कहा, "भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्हें इस जीत का श्रेय देना चाहिए." उन्होंने विदेशी प्लेयर्स द्वारा पिच को लेकर उठाए गए सवाल पर कहा, "हम विदेशी प्लेयर्स को इतना महत्व क्यों देते हैं, वो जो कहते हैं उसको लेकर इतनी चर्चा क्यों करें?"
स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी दी अपनी प्रतिक्रिया
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने भी चेन्नई की पिच पर सवाल उठाने वालों को माकूल जवाब दिया है. ब्रॉड ने कहा है कि भारत के साथ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मिली हार के बाद चेन्नई की पिच को दोष देना सही नहीं है. उन्होंने साथ ही कहा कि चेन्नई की पिच में कोई खराबी नहीं थी.
कई पूर्व क्रिकेटर्स ने उठाए थे सवाल
बता दें कि इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन और इयान बेल ने चेन्नई की पिच को बैटिंग के लिए काफी खराब बताया था. वहीं इंग्लैंड के सहायक कोच ग्राहम थोर्प ने इसे चुनौतीपूर्ण करार दिया था. स्पिनर्स के लिए मददगार इस पिच पर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 329 रन बनाए थे और इंग्लैंड को पहली पारी में 134 रनों पर ऑलआउट कर दिया था. इसके बाद दूसरी पारी में भारतीय टीम 286 रन बना सकी थी. वहीं इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 164 रनों पर ढेर हो गई थी और भारत ने यह टेस्ट 317 रन से जीत लिया था.
ये भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम में हुआ बड़ा बदलाव, तीनों फॉर्मेट में कप्तान बदले गए
IND Vs ENG: विराट के साथ विवाद पर स्टोक्स बोले- कोई गंभीर बात नहीं कही गई