Sunil Gavaskar ने शुभमन गिल को दिया नया निकनेम, तो टीम इंडिया के ओपनर ने कही ये बात
Shubman Gill: शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में दोहरा शतक बनाया था. जिसके बाद पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इस युवा ओपनर को नया निकनेम दिया.
Sunil Gavaskar On Shubman Gill: भारतीय टीम के ओपनर शुभमन गिल ने अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया है. पिछले दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में दोहरा शतक बनाया था. शुभमन गिल वनडे फॉर्मेट में दोहरा शतक बनाने वाले पांचवे भारतीय बल्लेबाज बने. शुभमन गिल से पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेन्द्र सहवाग, रोहित शर्मा और ईशान किशन यह कारनामा कर चुके हैं. वहीं, पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर इस युवा खिलाड़ी की बल्लेबाजी से खासा प्रभावित हैं. अक्सर, कमेन्ट्री के दौरान सुनील गावस्कर टीम इंडिया के युवा ओपनर शुभमन गिल की तारीफ करते हैं.
सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल को दिया निकनैम
बहरहाल, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे के दौरान सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल को एक नया निकनेम दिया. हैदराबाद वनडे मैच में कमेन्ट्री के दौरान सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल को 'स्मूथ गिल' (Smoothman Gill) निकनेम दिया. वहीं, हैदराबाद वनडे के बाद सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल से कहा कि मैंने आपको एक नया निकनेम दिया है. मुझे भरोसा है कि आप बुरा नहीं मानेंगे. इसके बाद शुभमन गिल के चेहरे पर हंसी आ गई. साथ ही युवा ओपनर ने कहा कि उन्हें यह नाम पंसद है, उन्हें बिल्कुल बुरा नहीं लगेगा.
हैदराबाद वनडे में शुभमन गिल ने बनाया रिकार्ड दोहरा शतक
गौरतलब है कि शुभमन गिल ने 149 गेंदों पर 208 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. उन्होंने अपनी पारी में 19 चौके और 9 छक्के जड़े. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में दोहरा शतक लगाकर शुभमन गिल ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने वाले बैट्समैन बन गए हैं. शुभमन ने यह कारनामा 23 साल 132 दिन में किया है. उनसे पहले यह रिकॉर्ड ईशान किशन के नाम था. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 24 साल 145 दिन की उम्र में वनडे में दोहरा शतक लगाया था. वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का नाम है.
ये भी पढ़ें-