(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Hardik Pandya के प्रदर्शन से खुश हैं Sunil Gavaskar, मैच्योरिटी को लेकर कही यह खास बात
Hardik Pandya Team India: टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया था. उनकी गावस्कर ने तारीफ की है.
Hardik Pandya Sunil Gavaskar Team India: भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया था. उन्होंने इस सीरीज में अच्छी बॉलिंग के साथ-साथ अच्छी बैटिंग भी की. भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी हार्दिक के प्रदर्शन से खुश हैं. उनका मानना है कि पांड्या के खेल में अब काफी परिपक्वता आ गई है.
गावस्कर ने पांड्या का जिक्र करते हुए 'इंडिया टुडे' से बात करते हुए कहा, ''उनके खेल में जो परिपक्वता आई है, वह अविश्वसनीय है. अगर आपके पास कोई ऐसा ऑलराउंडर है जो नंबर 5 या 6 पर बैटिंग करने आता है और पारी को तेजी से आगे बढ़ता है तो यह बहुत अच्छा है. वे छक्के भी जड़ते हैं.''
उन्होंने कहा, ''इसके साथ-साथ जब बीच के ओवरों में बल्लेबाज ज्यादा रन बनाने के बारे में सोचते हैं और उस समय पांड्या बॉलिंग करने आते हैं और विकेट लेते हैं तो बेहतरीन है. हार्दिक पांड्या के खेल में आ रहे निखार को देखकर अच्छा लग रहा है.''
गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे थे. उन्होंने 3 मैचों की दो पारियों में 100 रन बनाए थे. इसके साथ-साथ उन्होंने 3 मैचों में 6 विकेट भी झटके. टीम इंडिया के लिए वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह टॉप पर रहे. उन्होंने 8 विकेट हासिल किए थे.
यह भी पढ़ें : Ben Stokes के संन्यास पर Virat Kohli ने दी प्रतिक्रिया, सम्मान में कही यह बड़ी बात