Sunil Gavaskar On Rohit Sharma Captaincy: भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद रोहित शर्मा को बतौर कप्तान काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद सभी रोहित को टीम इंडिया की तीनों फॉर्मेट में नया कप्तान बनाया गया. सभी को उम्मीद थी कि वह आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने में कामयाब हो पायेंगे, लेकिन रोहित अब तक ऐसा करने में कामयाब नहीं हो सके हैं. वहीं अब पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने अपने एक बयान में उनके और टीम मैनेजमेंट पर जमकर भड़ास निकाली है.


सुनील गावस्कर ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि मुझे रोहित से काफी उम्मीदें थी. भारत यह अलग है, लेकिन विदेशों में अच्छा प्रदर्शन ही आपको बेहतर साबित करता है. यहां पर उनके प्रदर्शन ने हमें निराश किया. यहां तक की टी20 में बेहतरीन खिलाड़ी और अच्छा खासा अनुभव होने के बावजूद भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंचने में कामयाब नहीं हो सकी. यह काफी ज्यादा निराशाजनक है.


अपने बयान में सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि रोहित और कोच राहुल द्रविड़ से WTC हार के बाद सवाल पूछे जाने चाहिए थे कि आपने टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग का फैसला क्यों लिया? आपको ट्रेविस हेड की शॉर्ट बॉल की कमजोरी का पता नहीं था? इसके बावजूद जब वह 80 से अधिक रन बना चुका तब आपने बाउंसर गेंदों का इस्तेमाल किया. जबकि जब वह बल्लेबाजी करने आए तो रिकी पोंटिंग लगातार कह रहे थे कि उनके खिलाफ बाउंसर गेंदों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. सभी को पता था लेकिन हमने ही ऐसा नहीं किया.


तैयारी को लेकर मिले समय पर रोहित के बयान पर भी गावस्कर ने घेरा


रोहित शर्मा ने WTC में हार के बाद कहा था कि टीम को तैयारी के लिए थोड़ा कम समय इस मुकाबले के लिए मिला. गावस्कर ने इस बयान को लेकर भी उनकी आलोचना करते हुए कहा कि हम किस तरह की तैयारी की बात कर रहे हैं? जब आप ऐसी बातें करते हैं तो आपको गंभीर रहना चाहिए. आपको खुद 15 दिन पहले आकर अभ्यास मैच खेलने चाहिए थे. प्रमुख खिलाड़ी भले आराम करते लेकिन रिजर्व या बाकी खिलाड़ी मैदान पर उतर सकते थे. लेकिन होता ही नहीं है.


 


यह भी पढ़ें...


IND vs WI: विराट कोहली ने याद किया 2011 का आखिरी डोमिनिका टेस्ट, बताया राहुल द्रविड़ से कनेक्शन