पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों को सुनील गावस्कर ने लगाई लताड़, कहा- कौन परवाह करता है
Indian Players: भारतीय खिलाड़ियों को लेकर पाकिस्तानी के कई पूर्व खिलाड़ी ऑनलाइन मीडिया के माध्यम से लगातार ऐसी टिप्पणी करते रहते हैं जो बेहद ही अपमानजक होती हैं.
Pakistani Players: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खेलने पर लगे प्रतिबंध को लेकर समय-समय पर पूर्व पाक खिलाड़ी इसको लेकर अपनी भड़ास निकालते रहते हैं. अब भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने एक पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी द्वारा भारतीय क्रिकेटर्स को लेकर की गई अपमानजनक टिप्पणी पर उनको लताड़ लगाई है. सुनील गावस्कर के अनुसार आईपीएल ने अलग-अलग देशों के खिलाड़ियों के बीच में भले आक्रामकता को कम दिया हो लेकिन उनके बीच अभी भी प्रतिस्पर्धा उसी तरह की देखने को मिलती है.
सुनील गावस्कर ने मिड-डे के अपने कॉलम में लिखा कि जब भी 2 अच्छी रैंक वाली टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हैं तो आपको प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी. भले ही आईपीएल शुरू होने के बाद खिलाड़ियों के बीच में पहले की तरह जुबानी जंग अब देखने को नहीं मिलती लेकिन उनके बीच की प्रतिस्पर्धा बिलकुल भी कम नहीं हुई है. 6 हफ्तों तक एक साथ रहना एक ही ड्रेसिंग रूम शेयर करना इससे खिलाड़ियों को एक-दूसरे को समझने का मौका भी मिला.
गावस्कर ने आगे अपने कॉलम में लिखा कि एक समय ऐसा था जब खिलाड़ियों को बीच में काफी ज्यादा जुबानी जंग देखने को मिलती थी जिसमें अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया जाता था लेकिन यह सब अब बीते कल की बात हो चुकी है. आज के समय में यदि मैदान पर ऐसी कोई चीज दिखाई देती है तो वह ऐसे खिलाड़ी होते हैं जिनको आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला है और उनके मन में भारतीय खिलाड़ियों के प्रति घृणा होती है. इनमें से कुछ को ऐसा लगता है कि उनकी उपलब्धियां भारतीय खिलाड़ियों से अधिक हैं जिनको आईपीएल करोड़ो रुपए मिलते हैं.
सीमा पार के लोगों को पता है भारतीय खिलाड़ियों पर बोलने से उन्हें सुर्खियां मिलेंगी
पाकिस्तानी के कई पूर्व खिलाड़ी समय-समय पर भारतीय खिलाड़ियों को लेकर टिप्पणी करते रहते हैं. इसी को लेकर सुनील गावस्कर ने कहा कि जो लोग इस खेल को फॉलो करते हैं उन्हें पता है कि ऑनलाइन माध्यम से कुछ भी बोलने से वह तुरंत लोगों की नजरों में आ जायेंगे और जब भी भारतीय खिलाड़ियों को लेकर वह कुछ टिप्पणी करते हैं तो उन खिलाड़ियों के फैंस इसपर टिप्पणी भी करते हैं और यह काफी दुखद चीज है. सीमा पार के कई पूर्व खिलाड़ी ऐसा लगातार करते हैं जिसमें वह भारतीय खिलाड़ियों को लेकर टिप्पणी करते हैं और कहते हैं कि यह पाकिस्तानी खिलाड़ी अधिक बेहतर है. इससे उन्हें यह पता होता कि उनके बयानों पर भारत से तुरंत प्रतिक्रिया देखने को मिलेगी.
उन्हें अपनी फॉलोअर्स बढ़ाने का यह तरीका काफी अच्छे से पता है और इसी कारण वह भारतीय खिलाड़ियों पर कुछ भी बयान देने से कतराते नहीं है फिर चाहे आप अतीत या वर्तमान के उनके बयानों को देख लीजिए. क्या आपने कभी किसी भारतीय खिलाड़ी को पहले या अभी सीमा पार के किसी खिलाड़ी को लेकर ऐसा बोलते हुए देखा है? स्वाभाविक तौर पर इसको लेकर किसी को कोई परवाह नहीं है और इसी कारण हमारे खिलाड़ी कभी भी ऐसा करते नहीं दिखाई देते हैं और यह हमारी शैली भी नहीं है. यदि हमारी ऑनलाइन मीडिया उनके बयानों को तवज्जो देना बंद कर देते वह भी ऐसे बयान अपने आप देना बंद कर देंगे लेकिन मीडिया लगातार उनके बयानों को छापती रहती है.
यह भी पढ़े...
IND Vs AUS: अक्षर ने जडेजा से पूछा- मेरी तो बॉलिंग ही नहीं आ रही, तो मिला चौंकाने वाला जवाब