सुनील गावस्कर को आया गुस्सा, नासिर हुसैन को इस बात के लिए सुनाई खरी-खोटी
नासिर हुसैन का कहना था कि टीम इंडिया में बदलाव गांगुली के कप्तान बनने के बाद आया. गावस्कर ने कहा है कि हुसैन टीम इंडिया के बारे में जानते नहीं हैं.
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन पर भड़क गए हैं. गावस्कर ने हुसैन के उस बयान को बकवास बताया है जिसमें इंग्लिश टीम के पूर्व कप्तान ने कहा था कि गांगुली के कमान संभालने से पहले इंडिया ज्यादा मुश्किल टीम नही थी. गावस्कर का कहना है कि हुसैन को टीम इंडिया के बारे में समझ नहीं है इसलिए ऐसा बयान दिया.
गावस्कर ने मिड डे के लिए कॉलम में लिखा, "नासिर यह कह गए हैं कि इससे पहले की टीम अपने प्रतिद्वंद्वियों को गुड मॉर्निग कहती थी और उन्हें देखकर मुस्कुराती थी? यह धारणा देखिए-अगर आप किसी के साथ अच्छे से पेश आते हैं तो आप कमजोर हैं. जब तक आप प्रतिद्वंद्वियों के मुंह पर नहीं चढ़ जाते, तब तक आप मजबूत नहीं हैं."
उन्होंने कहा, "क्या वह यह सलाह देना चाह रहे हैं कि सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, अनिल कुंबले और हरभजन सिंह जैसे नाम मजबूत नहीं थे? सिर्फ इसीलिए कि वह किसी से मतलब रखे बिना सिर्फ अपने काम पर ध्यान देते थे? छातियां नहीं पीटते थे, मैदान पर चीखते-चिल्लाते नहीं थे, क्या इसीलिए वे कमजोर थे?"
गावस्कर ने खड़े किए सवाल
गावस्कर ने हुसैन की इस टिप्पणी के लिए उनकी आलोचना करते हुए कहा कि वह वर्ष 2000 में गांगुली को कप्तान नियुक्त करने से पहले भारतीय टीम के बारे में जानते ही क्या हैं. उन्होंने कहा, "क्या वह 70 और 80 के दशक की टीमों के बारे में अच्छे से जानते हैं, जिन्होंने घर और विदेश दोनों जगह जीत हासिल की थी. हां, गांगुली टॉप कप्तान थे, उन्होंने भारतीय क्रिकेट में सबसे नाजुक समय में बागडोर संभाली. लेकिन यह कहना कि उनसे पहले की टीम मजबूत नहीं थी, बकवास है."
गावस्कर ने कहा कि यह बहुत ही दुखद बात है कि किसी ने उन्हें शो पर नहीं रोका. अब यह समय है कि जब भी कोई विशेषज्ञ अपनी राय देता है तो टीवी पर लोग सिर्फ सिर हिलाते हैं. ऐसे में इस बात का विरोध नहीं करना, इस धारणा को मजबूत करता है कि हम बहुत विनम्र हैं और इस वजह से मजबूत नहीं हैं.
ENG Vs WI 1st Test Day 5: वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 200 रन की चुनौती, 313 पर ऑलआउट हुई इंग्लैंड