IND vs AUS: पहले ऋषभ पंत को कहा 'बेवकूफ', ट्रोल हुए तो सफाई देने लगे सुनील गावस्कर; जानें क्या कहा
IND vs AUS 4th Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट के दौरान भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत के लिए 'बेवकूफ' शब्द का इस्तेमाल कर दिया था.
Sunil Gavaskar on Rishabh Pant Stupid Comment: मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में ऋषभ पंत आड़े-टेड़े शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे थे. इस घटना पर भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने कमेंट्री करते हुए पंत के लिए 'बेवकूफ' शब्द का इस्तेमाल किया था. अब गावस्कर ने उसी विषय में सफाई देते हुए बड़ा बयान सामने रखा है. उन्होंने पंत को प्रतिभा का धनी बताया, लेकिन साथ ही उनपर एक बार फिर तंज कसा.
सुनील गावस्कर ने 'बेवकूफ' कहने पर दी सफाई
एक ऑस्ट्रेलियाई मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में सुनील गावस्कर ने कहा, "मैं जब ऋषभ पंत जैसे किसी प्रतिभावान खिलाड़ी को देखता हूं, मुझे उनके द्वारा ऐसा शॉट खेलने से कोई दिक्कत नहीं है. मैं निराश इसलिए हुआ क्योंकि क्योंकि अगली ही गेंद पर उन्होंने फिर से वैसा ही प्रयास किया." भारतीय दिग्गज ने यह भी कहा कि पंत मैच पर अपनी पकड़ मजबूत बनाना चाहते थे, जबकि परिस्थिति अनुसार उन्हें डटकर खेलने पर विचार करना चाहिए था.
गावस्कर ने यह भी कहा कि, "मैंने पंत को कई शानदार पारियां खेलते हुए देखा है. मगर यहां ऑस्ट्रेलिया आने के बाद मुझे लगता है कि उनके पास खेलने के लिए सिर्फ यही एक शॉट रह जाता है. वो यहां आगे बढ़कर बड़े शॉट खेलते हुए बाउंड्री बटोरना चाहते हैं. पहले उन्होंने इस तरह से रन नहीं बनाए हैं. उन्होंने ऐसे शॉट खेले हैं जो अविश्वसनीय और बहुत शानदार रहे हैं."
टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए 34 शतक लगाने वाले सुनील गावस्कर का मानना है ऋषभ पंत को आड़े-टेड़े शॉट्स खेलने के बजाय रेगुलर क्रिकेट शॉट्स खेलने पर ध्यान देना चाहिए. पंत फिलहाल काफी बेकार फॉर्म में चल रहे हैं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में उन्होंने 6 पारियों में सिर्फ 124 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें:
जसप्रीत बुमराह नहीं बल्कि इस भारतीय गेंदबाज को मिल सकता है ICC टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड