एशिया कप में शनिवार को भारत की टक्कर पाकिस्तान के साथ हुई. इस मुकाबले में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. रोहित शर्मा और विराट कोहली के नहीं चल पाने की वजह से टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडराने लगा. इस मैच के बाद सुनील गावस्कर के नाम से सोशल मीडिया पर एक बयान वायरल होने लगा. इस बयान में दावा किया गया कि सुनील गावस्कर ने भारतीय क्रिकेट के बर्बाद होने की वजह राजनीति को बताया है. इस मैसेज का सच अब सामने आ गया है.


पहले आपको उस दावे के बारे में बताते हैं जो कि किया गया. वायरल हो रहा मैसेज कुछ इस तरह से था...सुनील गावस्कर ने एनडीटीवी से कहा, ''यह भारतीयों के लिए बेहद शर्म की बात होने चाहिए कि क्रिकेट के खूबसूरत खेल को राजनीति की वजह से बर्बाद कर दिया गया है. बीसीसीआई ने भारत को नीचे गिराया है और पाकिस्तान के खिलाफ सामने आ रहे नतीजे इस बात का प्रमाण हैं.''


इस मैसेज के वायरल होने के बाद बहुत सारे यूजर्स ये सवाल करने लगे कि क्या सच में सुनील गावस्कर ने ऐसा कहा है. हालांकि अब इस वायरल हो रहे मैसेज का सच सामने आ गया है. सुनील गावस्कर के बेटे और पूर्व भारतीय क्रिकेटर रोहन गावस्कर ने इस बयान को फेक करार दिया है.


फेक साबित हुआ दावा


रोहन गावस्कर का कहना है कि मेरे पिता ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. रोहन गावस्कर ने कहा कि उनके पिता सुनील गावस्कर के नाम पर झूठा मैसेज फैलाया जा रहा है. रोहन गावस्कर ने कहा, ''यह मेरे पिता के नाम पर फैलाई जा रही झूठी खबर है. मेरे पिता ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. कोई यह झूठा मैसेज फैलाने की कोशिश कर रहा है. यह बेहद बुरा है कि लोग तवज्जों पाने के लिए दूसरों के नाम पर झूठी बातें फैलाते हैं. इस ट्वीट को रिट्वीट करके सच को सामने लाने में मदद करें.''



रोहन गावस्कर ने साफ कर दिया है कि फेक बयान को फैलाने के लिए उनके पिता सुनील गावस्कर का नाम इस्तेमाल किया गया. सुनील गावस्कर ने हालांकि अभी तक इस फेक न्यूज पर कोई टिप्पणी नहीं की है.