IND vs SA: साउथ अफ्रीका के लिए कितना स्कोर काफी होगा? सुनील गावस्कर ने दिया जवाब
Sunil Gavaskar: सुनील गावस्कर का मानना है कि अगर भारतीय बल्लेबाज दूसरे दिन 20-30 और बनाने में कामयाब रहते हैं तो इस पिच पर अच्छा स्कोर माना जाएगा. यानी, टीम इंडिया को 230-240 रनों के आसपास बनाना होगा.
Sunil Gavaskar On Centurion Test: सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया का स्कोर 8 विकेट पर 208 रन है. भारतीय टीम की उम्मीदें केएल राहुल पर टिकी हैं. अब सवाल है कि इस विकेट पर साउथ अफ्रीका के लिए कितना स्कोर अच्छा माना जा सकता है? बहरहाल, इस सवाल का जवाब दिया है पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने. सुनील गावस्कर का मानना है कि अगर भारतीय बल्लेबाज दूसरे दिन 20-30 और बनाने में कामयाब रहते हैं तो इस पिच पर अच्छा स्कोर माना जाएगा. यानी, लिटिल मास्टर के मुताबिक, टीम इंडिया को 230-240 रनों के आसपास बनाना होगा.
शॉन पोलॉक का क्या मानना है?
वहीं, पूर्व साउथ अफ्रीकी शॉन पोलॉक ने भी सुनील गावस्कर की बातों पर सहमित जताई. उन्होंने कहा कि सेंचुरियन टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया के लिए केएल राहुल अहम कड़ी साबित हो सकते हैं. अगर भारतीय टीम 50-60 रन बना पाती है तो साउथ अफ्रीका की मुश्किलें बढ़ जाएंगी. उन्होंने कहा कि चूंकि बारिश हुई, अब धूप निकलने के बाद पिच के मिजाज को बदलने में वक्त नहीं लगेगा. इस पिच पर 250 रनों के आसापस के स्कोर को डिफेंड किया जा सकता है.
केएल राहुल पर टिकीं भारतीय फैंस की निगाहें...
बताते चलें कि पहले दिन केएल राहुल नाबाद पवैलियन लौटे. केएल राहुल 70 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, भारत का स्कोर 8 विकेट पर 208 रन है. इससे पहले साउथ अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावूमा ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 5 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद भी टीम इंडिया के बल्लेबाज लगातार पवैलियन का रूख करते रहे. हालांकि, केएल राहुल ने एक छोड़ को थामे रखा. लिहाजा, भारतीय टीम 200 रनों का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही.
ये भी पढ़ें-