Ahmedabad Test: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना है कि तीसरे सत्र में भारतीय टीम ने जब नई गेंद ली थी तो तेज गेंदबाजों को इसका फायदा उठाना चाहिए था. गावस्कर का कहना है कि पहले दिन के आखिरी घंटे में भारतीय गेंदबाजों ने निराश किया. उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय कप्तान ने उस समय नई गेंद ली थी लेकिन तेज गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को गलत साबित कर दिया.


गौरतलब है कि 170 रन के कुल योग पर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका लगा था. इसके ठीक बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने नई गेंद ली थी, ताकि भारतीय तेज गेंदबाजी और आक्रामक होकर बॉलिंग कर सके लेकिन भारतीय गेंदबाज इस नई गेंद का फायदा नहीं उठा सके और ख्वाजा और कैमरून ग्रीन 85 रन की तेज-तर्रार नाबाद साझेदारी कर पवेलियन लौटे. सुनील गावस्कर ने इसी आखिरी घंटे को लेकर भारतीय तेज गेंदबाजों की कोशिशों में कमी बतायी है.


'लगा कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पूरी तरह से फ्री हो गए'
स्पोर्ट्स स्टार के साथ बातचीत में गावस्कर ने कहा, 'इस पर बातचीत होनी चाहिए क्योंकि टीम इंडिया नई गेंद लेने के बाद दिन के आखिरी घंटे में अपनी कोशिशों को लेकर निराश जरूर होगी. जिस तरह से इस एक घंटे में रन लुटाए गए, बाउंड्री लगी तो ऐसा लगा जैसे दूसरी नई गेंद लेने के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पूरी तरह से फ्री हो गए थे.'


'थोड़ी अच्छी कोशिशें होनी चाहिये थी'
गावस्कर ने कहा, 'नई गेंद के साथ जिस तरह से आपके गेंदबाजों ने शुरुआती ओवर फेंके, वैसा आप देखना पसंद नहीं करोगे. यहां कोशिशें और बेहतर की जा सकती थीं. मैं जानता हूं यह एक गर्म दिन था, तेज गेंदबाजों के लिए पूरे दिनभर बॉलिंग करना आसान नहीं होता है लेकिन आपको नई गेंद मिली है और आप भारत के लिए खेल रहे हो. मुझे लगता है यहां कोशिशें निश्चित तौर पर थोड़ी और अच्छी हो सकती थी.'


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: लखनऊ सुपर जाएंट्स का मजेदार पोस्ट, वीडियो में दिखाया एक घुसपैठिया और फैंस से पूछा यह सवाल