Sunil Gavaskar on Indian Players: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) से टीम इंडिया (Team India) के बाहर होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों की आलोचनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब टीम इंडिया के वर्कलोड मैनजमेंट को लेकर दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने अपनी भड़ास निकाली है. उन्होंने कहा है कि हर बार टीम इंडिया के लिए खेलते वक्त वर्कलोड-वर्कलोड की बातें होती हैं, IPL के दौरान यह वर्कलोड क्यों नहीं होता.


एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत करते हुए गावस्कर ने कहा, 'टीम में बदलाव होंगे. जब आप वर्ल्ड कप में जीत नहीं सकते तो बदलाव तो होंगे. अभी हमने देखा कि न्यूजीलैंड के लिए जो टीम जा रही है उसमें कुछ बदलाव हुए हैं. ये जो वर्कलोड- वर्कलोड की बातें चलती हैं, कीर्ति और मदन ने सही कहा कि वर्कलोड सिर्फ भारत के लिए खेलने के दौरान क्यों होता है?' बता दें कि टीम इंडिया में इस पूरे साल कई खिलाड़ियों को बारी-बारी से वर्कलोड के कारण द्विपक्षीय सीरीजों में आराम दिया गया. सुनील गावस्कर ने इसी को लेकर यह बात कही है.


'IPL में थकान क्यों नहीं होती?'


गावस्कर ने कहा, 'आप IPL खेलते हैं. पूरे सीजन खेलते हैं. वहां आप ट्रेवलिंग करते हैं. सिर्फ पिछला IPL चार सेंटर में हुआ था. बाकी सब जगह आप इधर-उधर दौड़ते रहते हैं. वहां पर आपको थकान नहीं होती? वहां वर्कलोड नहीं होता? सिर्फ जब भारत के लिए खेलना होता है और वो भी तब जब आप नॉन ग्लैमरस देश में जाते हैं, तब आपका वर्कलोड बनता है. ये बात गलत है.'


'लाड-प्यार कम करना होगा'


गावस्कर ने यह भी कहा कि हमें भारतीय खिलाड़ियों का लाड प्यार थोड़ा कम करना पड़ेगा. BCCI को उन्हें सख्त संदेश देने की जरूरत है. गावस्कर कहते हैं, 'वर्कलोड और फिटनेस साथ-साथ नहीं हो सकते. अगर आप फिट हैं तो वर्कलोड का सवाल कहां आया? हम जो थोड़ा लाड़ करते हैं वो कम करना होगा. हम आपको टीम में ले रहे हैं. काफी रिटेनर फीस भी दे रहे हैं. अगर आप वर्कलोड की वजह से नहीं खेल रहे हैं तो रिटेनर फीस भी मत निकालिए.'


यह भी पढ़ें...


T20 WC 2022: 'बिलियन डॉलर इंडस्ट्री वाली टीम पीछे रह गई और हम आगे निकल गए' PCB चीफ ने टीम इंडिया पर कसा तंज