IND vs ENG: सरफराज खान के गलत शॉट से खुश नहीं हैं सुनील गावस्कर, बोले- 'डॉन ब्रैडमैन ने मुझसे कहा था...'
Sunil Gavaskar: सरफराज खान 5 टेस्ट इनिंग में 3 फिफ्टी बना चुके हैं, लेकिन अच्छी शुरूआत को बड़ी इनिंग में तब्दील नहीं कर सके हैं. अब सरफराज खान की बल्लेबाजी पर सुनील गावस्कर ने बयान दिया है.
Sunil Gavaskar On Sarfaraz Khan: इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में सरफराज खान ने डेब्यू किया. इस बल्लेबाज ने अपने डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में पचास रनों का आकड़ा पार किया. दरअसल, अब तक सरफराज खान 5 टेस्ट इनिंग में 3 फिफ्टी बना चुके हैं, लेकिन अच्छी शुरूआत को बड़ी इनिंग में तब्दील नहीं कर सके हैं. अब सरफराज खान की बल्लेबाजी पर पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने बयान दिया है. लिटिल मास्टर ने कहा कि सरफराज खान को बड़े स्कोर बनाने होंगे, क्योंकि टीम इंडिया में विराट कोहली, केएल राहुल, देवदत्त पड्डिकल, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाज हैं, लिहाजा खुद को साबित करना होगा.
'भले ही मैं 200 रनों पर हूं, मुझे लगता है कि...'
इसके अलावा सुनील गावस्कर ने डॉन ब्रैडमैन की बातें याद की. उन्होंने मुझसे कहा 'हर गेंद का सामना इस तरह करता हूं जैसे मानों मैं जीरो पर खेल रहा हूं, भले ही मैं 200 रनों पर हूं, मुझे लगता है कि मैं 0 पर हूं.' लेकिन यहां सरफराज खान सेशन की पहली ही गेंद पर ऐसा शॉट खेल रहे हैं... लिटिल मास्टर का मानना है कि सरफराज खान को टेस्ट फॉर्मेट में धैर्य के साथ खेलना होगा. हालांकि, भारत के लिए टेस्ट डेब्यू से पहले डोमेस्टिक क्रिकेट में सरफराज खान ने खूब रन बनाए. इस बल्लेबाज ने 37 फर्स्ट क्लास मैचों में 3505 रन बनाए हैं. साथ ही 13 बार शतक का आंकड़ा पार किया है.
ऐसा रहा है सरफराज खान का करियर
सरफराज खान के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो अब तक 3 टेस्ट खेल चुके हैं. जिसमें 50 की एवरेज से 200 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में सरफराज खान ने 3 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. इसके अलावा 50 आईपीएल मैचों में सरफराज खान 130.38 की स्ट्राइक रेट और 22.5 की एवरेज से 585 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें-