IND vs SA: टेस्ट में फ्लॉप हो रहे शुभमन के लिए खास सलाह, सुनील गावस्कर ने बताया किस बात का रखना है ख़याल
Shubman Gill: शुभमन गिल का वनडे में बल्लेबाजी औसत 61 से ऊपर है, जबकि टेस्ट क्रिकेट में वह महज 31 की औसत से ही रन बना पाते हैं. अब सुनील गावस्कर ने उनके लिए एक खास सलाह दी है.
Sunil Gavaskar on Shubman Gill: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले गए टेस्ट मैच में शुभमन गिल पूरी तरह फ्लॉप रहे. उन्होंने पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 26 रन बनाए. इस खराब बल्लेबाजी के बाद टेस्ट क्रिकेट में उनकी बैटिंग अप्रोच को लेकर बहुत सारे सवाल खड़े हो रहे हैं. ऐसे में भारतीय महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट में शुभमन के लिए एक खास सलाह दी है.
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए गावस्कर ने कहा है, 'मुझे लगता है टेस्ट क्रिकेट में वह थोड़े ज्यादा आक्रामक होकर खेलते हैं. टी20 और वनडे क्रिकेट की तुलना में टेस्ट क्रिकेट खेलने में थोड़ा फर्क होता है. यह फर्क इन फॉर्मेट में उपयोग की जाने वाली गेंद के कारण होता है. सफेद गेंद की तुलना में लाल गेंद हवा में ज्यादा लहराती है, पिच पर भी उसका मूवमेंट ज्यादा होता है. यह सफेद गेंद की तुलना में ज्यादा बाउंस भी होती है. शुभमन को यह बात अपने दिमाग में रखना चाहिए.'
गावस्कर कहते हैं, 'टेस्ट फॉर्मेट में शुभमन ने अपना करियर बहुत अच्छे से शुरू किया था. हम उनके शॉट की तारीफ करते थे. हम अब यही उम्मीद करते हैं कि वह अपने उसी फॉर्म में लौटें. उम्मीद है वह कड़ी मेहनत करेंगे और भविष्य में टेस्ट क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करेंगे.'
वनडे में बेस्ट, टेस्ट में फ्लॉप
शुभमन गिल का वनडे में बल्लेबाजी औसत 61.37 है, वहीं टेस्ट क्रिकेट में वह महज 31.06 की औसत से ही रन बना पाए हैं. अब तक अपने करियर में गिल ने 44 टेस्ट मैचों में 6 शतक और 13 अर्धशतक की बदौलत कुल 2271 रन बनाए हैं. उधर, टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 19 मुकाबलों में 2 शतक और 4 शतक जड़ते हुए 994 रन जड़े हैं.
यह भी पढ़ें...