Sunil Gavaskar: भारतीय टीम प्रबंधन ने खिलाड़ियों के लिए शुक्रवार को वैकल्पिक अभ्यास सत्र (Optional Practice Session) रखा था. यानी खिलाड़ियों पर निर्भर था कि उन्हें अभ्यास सत्र में हिस्सा लेना है या नहीं. ऐसे में टीम इंडिया की आधी स्क्वाड ने इस अभ्यास सत्र से दूरी बना ली. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World  Cup) जैसे बड़े टूर्नामेंट और भारत-पाक (IND vs PAK) जैसे अहम मुकाबले से ठीक पहले भारतीय खिलाड़ियों द्वारा इस तरह अभ्यास सत्र से दूरी बनाने पर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने हैरानी जताई है. उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया को ऐसे अहम समय पर खिलाड़ियों को अभ्यास सत्र से छूट नहीं देनी चाहिए.


इंडिया टूडे के साथ बातचीत करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा, 'मैं इस बात से सहमत नहीं हूं. इसका सीधा कारण यह है कि जब आपका एक वार्म-अप मैच बारिश में धूल गया हो, मेलबर्न में आने के बाद भी आपने एक दिन रेस्ट कर लिया हो फिर अगले दिन आप अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लेना का फैसला करते हैं. यह सही नहीं है.'


गावस्कर ने कहा, 'हो सकता है जिन खिलाड़ियों ने अभ्यास में हिस्सा नहीं लिया हो, वे ही मैच विजेता बनकर लौटे लेकिन मैं कहूंगा कि एक टीम के तौर पर आप सभी में एक लय होनी चाहिए. टीम में एक उद्देश्य की भावना दिखनी चाहिए. अगर आपने पिछले मैच में शतक जड़ा हो या किसी गेंदबाज ने 20-30 ओवर फेंके हो, थोड़ी थकान ज्यादा हो तो कप्तान और कोच उस खिलाड़ी को अभ्यास सत्र में हिस्सा लेने से छूट दे सकते हैं लेकिन पूरी टीम को इस तरह विकल्प देना ठीक नहीं है.'


आधी स्क्वाड ने नहीं किया था अभ्यास
विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल, केएल राहुल व कुछ अन्य खिलाड़ियों ने शुक्रवार को वैकल्पिक अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया था. रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल और दीपक हुडा नेट पर पसीना बहाते नजर आए थे.


यह भी पढ़ें...


Rohit Sharma: दिवाली के फुस्स पटाखे की तरह रहा है पाक के खिलाफ रोहित शर्मा का प्रदर्शन, जानें आंकड़े


IND vs PAK: T20 वर्ल्ड कप में 6 बार हो चुकी है भारत-पाक की भिड़ंत, जानिए कब किसने मारी बाजी