Sunil Gavaskar on Axar Patel: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) सेमीफाइनल से पहले दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भारतीय टीम की प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने पूछा है कि अगर अक्षर पटेल (Axar Patel) का पूरी तरह से इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है तो उन्हें टीम में खिलाया क्यों जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा है कि अगर अक्षर पर भरोसा नहीं है तो किसी अन्य खिलाड़ी को प्लेइंग-11 में जगह देनी चाहिए.


एक न्यूज चैनल पर बातचीत करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा, 'भारतीय टीम को अपने बॉलिंग अटैक के बारे में थोड़ा सोचना चाहिए. क्या दो स्पिनर्स को खिलाना चाहिए? या एक स्पिनर और एक बल्लेबाज? क्या पंत और कार्तिक दोनों खेल सकते हैं? ऐसा करते हैं तो बैटिंग लंबी हो जाएगी और फिर हार्दिक तो गेंदबाजी करते ही हैं, तो वह पांचवें गेंदबाज का काम करेंगे.'


गावस्कर ने कहा, 'अतिरिक्त बल्लेबाज नहीं तो एक तेज गेंदबाज ले सकते हैं. क्योंकि स्पिनर्स के लिए वो बाउंड्रीज छोटी हैं. तो उनको छक्के पड़ सकते हैं. अक्षर के बदले आप हर्षल पटेल को ले सकते हैं. अगर आप अक्षर को 1-2 ओवर ही दे रहे हैं, उनके पूरे ओवर ही यूज नहीं हो रहे हैं, आपको उनकी बॉलिंग पर भरोसा नहीं है तो फिर आप ऐसे गेंदबाज को लें जिस पर आप निर्भर रह सकते हैं कि ये हमारे लिए 3-4 ओवर कर देगा.'


अक्षर का टी20 वर्ल्ड कप 2022 में प्रदर्शन
गौरतलब है कि अक्षर पटेल ने अब तक इस टी20 वर्ल्ड कप के चार मैचों में 85 रन देकर तीन विकेट चटकाए हैं. वहीं, तीन पारियों में उनके नाम केवल 9 रन दर्ज हुए हैं. टीम इंडिया स्पिनर्स के तौर पर उनके साथ आर अश्विन को प्लेइंग-11 में जगह दे रही है, जबकि युजवेंद्र चहल को अब तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है.


यह भी पढ़ें...


IND vs ENG T20 WC Semifinal: कौन जीतेगा भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच? शाहिद अफरीदी ने दिया यह जवाब