Rishabh Pant or Dinesh Karthik: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का मानना है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक साथ टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में शामिल किए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह तभी संभव है जब हार्दिक पंड्या भारतीय टीम के पांचवें गेंदबाजी की भूमिका निभाए.


सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट लाइव’ में कहा, 'अगर भारतीय टीम छह गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला करती है और हार्दिक पांड्या छठे गेंदबाज होते हैं तो फिर पंत को शायद टीम में जगह नहीं मिले. लेकिन अगर हादिक पांड्या को पांचवें गेंदबाज के रूप में उतारने का फैसला लिया जाता है तो ऋषभ पंत के पास छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका होगा और कार्तिक सातवें नंबर पर आ सकते हैं.'


गावस्कर ने कहा, 'भारतीय टीम निश्चित तौर पर अपने मध्यक्रम में बाएं हाथ के बल्लेबाज को प्लेइंग-11 में शामिल करना चाहेंगे. हालांकि टॉप-4 के फॉर्म को देखें तो हमें यह खुद से पूछना होगा कि ऋषभ पंत को कितने ओवर खेलने को मिलेंगे? क्या उन्हें तीन या चार ओवर खेलने को मिलेंगे? और अगर तीन या चार ओवर मिलते हैं तो कार्तिक बेस्ट रहेंगे या ऋषभ? टीम इंडिाय को इन सब परिस्थितियों पर गौर करना होगा और फैसला लेना होगा.'


23 अक्टूबर को पहला मैच खेलेगी टीम इंडिया
भारतीय टीम रविवार (23 अक्टूबर) को अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी. इस दिन वह पाकिस्तान टीम से टक्कर लेगी. पिछले एक साल में यह दोनों टीमों के बीच चौथा मुकाबला होगा. पिछले तीन मुकाबलों में भारत को एक जीत और पाकिस्तान को दो जीत हासिल हुई है.


यह भी पढ़ें...


Ballon d’Or 2022: करीम बेंजेमा चुने गए सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर, 24 साल बाद किसी फ्रेंच प्लेयर ने जीता यह बड़ा अवॉर्ड


Watch: टी20 वर्ल्ड कप 2022 की पहली हैट्रिक, यूएई के गेंदबाज ने तीन गेंदों में थाम दी श्रीलंका की रफ्तार