IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल रन आउट विवाद पर माहौल गरमाया, भारतीय दिग्गज ने विराट पर भी दिया हैरतअंगेज बयान
Border–Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले के दौरान यशस्वी जायसवाल का रन आउट होना चर्चा का विषय बन गया है. कई दिग्गज क्रिकेटर इस पर अपनी राय दे रहे हैं.
Sunil Gavaskar On Yashasvi Jaiswal Run Out: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का बेहद अहम मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जा रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का यह चौथा मैच है. जिसमें ऑस्ट्रेलिया की पकड़ काफी मजबूत नजर आ रही है. चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन की एक घटना चर्चा का विषय बन गई. वह घटना है यशस्वी जायसवाल का रन आउट होना. इस पर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी राय दी है. अब भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने भी इस पर अपनी बात रखी है.
मेलबर्न टेस्ट में यशस्वी का रन आउट बना बहस का मुद्दा
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के रन आउट होने से क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है. पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इस घटना पर अपनी बेबाक राय दी और कहा कि रन लेने का फैसला बेहतर हो सकता था.
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि यशस्वी जयसवाल और विराट कोहली के बीच गलतफहमी के कारण यह दुर्भाग्यपूर्ण रनआउट हुआ. उन्होंने कहा, "यह एक तेज रन हो सकता था और विराट कोहली जैसा कोई खिलाड़ी इसे आसानी से बना सकता था. लेकिन यशस्वी ने फील्डर को देखने में समय गंवा दिया, जिसके कारण वह अपना संतुलन खो बैठा और रन पूरा नहीं कर सका."
सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि यशस्वी अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे थे और ऐसे समय पर जोखिम भरा रन लेने की कोई जरूरत नहीं थी. उन्होने कहा, "जब आप अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हों और रन आसानी से आ रहे हों, तो ऐसे जोखिम उठाने का कोई मतलब नहीं है. यह रन पूरा हो सकता था, लेकिन विराट कोहली जैसे रनिंग के विशेषज्ञ खिलाड़ी ही इसे पूरा कर सकते थे."
जयसवाल कैसे हुए रन आउट?
घटना तब शुरू हुई जब यशस्वी जयसवाल ने स्कॉट बोलैंड की फुल डिलीवरी को मिड-ऑन की तरफ खेला और रन लेने के लिए तेजी से दौड़े. विराट कोहली ने हालांकि रन लेने से इनकार कर दिया और गेंद को देखने लगे. इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने सीधा थ्रो किया, जो चूक गया. लेकिन विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने मौके का फायदा उठाया और गेंद को स्टंप पर मारकर रन आउट पूरा किया.