Sunil Gavaskar On INDIA vs BHARAT: भारत बनाम इंडिया विवाद पर लगातार बहस जारी है. अब वीरेन्द्र सहवाग के बाद पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर की भारत बनाम इंडिया विवाद में इंट्री हुई है. भारत बनाम इंडिया विवाद पर सुनील गावस्कर ने अपनी प्रतिक्रिया दी. साथ ही लिटिल मास्टर ने बताया कि क्या नाम होना चाहिए? सुनील गावस्कर ने कहा कि भारत और इंडिया दोनों नाम शानदार हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि ऑफिशियल नाम भारत होना चाहिए. लेकिन अगर बदलाव किया जाता है तो यह बदलाव सबकुछ में होना चाहिए.
भारत बनाम इंडिया विवाद पर सुनील गावस्कर क्या बोले?
सुनील गावस्कर कहते हैं कि भारत ऑरिजनल नाम है. यह कहने और सुनने में अच्छा लगता है. लेकिन यह अधिकारिक स्तर पर होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार और बीसीसीआई को भारत नाम अधिकारिक करना चाहिए. जिसके बाद इंडिया के बजाय भारत क्रिकेट टीम कहा जा सकता है. साथ ही उन्होंने देशों के नाम में बदलाव होता रहता है. उदाहरण के तौर पर बर्मा का नाम अब म्यानमार है. अगर भारत नाम अधिकारिक तौर पर किया जाता है तो इससे मुझे नहीं लगता कि किसी को परेशानी होना चाहिए.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग ने क्या कहा था?
गौरतलब है कि पिछले दिनों पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग ने ट्वीट कर इंडिया की जगह भारत नाम की पैरवी की थी. उन्होंने कहा था कि भारत ऑरिजनल नाम है, इस कारण इंडिया नाम हटा देना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर इंडिया की बजाय भारत लिखा होना चाहिए. सोशल मीडिया पर वीरेन्द्र सहवाग का यह ट्वीट खूब वायरल हुआ था.
ये भी पढ़ें-
Asia Cup 2023: पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने बेबस नज़र आए बांग्लादेशी बल्लेबाज, 193 पर ही सिमटी पारी