T20 World Cup के लिए सुनील गावस्कर ने चुनी अपनी 15 सदस्यीय भारतीय टीम, ये दो बड़े खिलाड़ी शामिल नहीं
भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अगले महीने से यूएई में शुरू होने वाली ICC T20 World Cup के लिए अपनी 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है.
भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अगले महीने से यूएई में शुरू होने वाली ICC T20 World Cup के लिए अपनी 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. आज भारतीय टीम के चयन सीमीति के द्वारा भी भारतीय टीम के खिलाड़यों का टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऐलान हो जाएगा. इस बार टी20 वर्ल्ड कप यएई और ओमान में 17 अक्टूबर से खेला जाएगा.
धवन को किया बाहर
सुनील गावस्कर ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान करते हुए सबको चौंका दिया. इसका कारण उनके द्वारा लिए गए कुछ हैरान करने वाले फैसले रहे. पिछले दो बार से आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन को गावस्कर ने अपनी टीम में जगह नहीं दी है. शिखर ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ हुई वनडे और टी20 सीरीज में भी शानदार बल्लेबाजी की थी, पर वह इस शानदार प्रदर्शन से भी गावस्कर को खुश नहीं कर पाएं. गावस्कर ने इस टी20 वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा के साथ कप्तान विराट कोहली को ओपनर के तौर पर रखा है. वहीं उन्होंने केएल राहुल को बैकअप ओपनर के तौर पर टीम में शामिल किया है. वहीं मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज और इस साल टी20 और वनडे में शानदार डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रखा है.
अय्यर को भी नहीं किया शामिल
शिखर धवन के अलावा गावस्कर ने एक और फैसले से सबको चौंका दिया. दरअसल, चोट के कारण पिछले कुछ समय से टीम से बाहर रहे भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को भी उन्होंने अपनी टीम में जगह नहीं दी है. गावस्कर ने अपनी टीम में छह स्पेशलिस्ट गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर को सीमर के रूप में और युजवेंद्र चाहर बतौर स्पिनर टीम में शामिल किया है.
T20 World Cup के लिए यह रही सुनील गावस्कर की टीम
टी20 वर्ल्ड कप के लिए सुनील गावस्कर की 15 सदस्यीय भारतीय टीम: रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर (फिटनेस के आधार पर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल।
यह भी पढ़ें:
कश्मीरी प्रवासियों के लिए प्रशासन ने लॉन्च किया पोर्टल, संपत्ति वापसी में बनेगा मददगार