नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत को लेकर एक भविष्यवाणी की है, जिसके मुताबिक भविष्य में पंत भारतीय टीम के कप्तान बन सकते हैं. श्रेयस अय्यर चोट के कारण IPL 2021 से बाहर हो गए थे, जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स की कमान ऋषभ पंत को सौंपी गई थी.  पंत ने बल्लेबाजी के अलावा अपनी कप्तानी से सभी को प्रभावित किया है. उनकी अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स की टीम आठ में से छह मैच जीतकर अंक तालिका में पहले स्थान पर थी, लेकिन कोरोनावायरस के कारण आईपीएल के इस सीजन को अनिश्चित काल के लिये स्थगित कर दिया गया. 


एक स्पोर्ट्स वेबसाइट के लिए सुनील गावस्कर ने एक कॉलम लिखा है, जिसमें उन्होंने ऋषभ पंत की कप्तानी की जमकर तारीफ की है. उनका मानना है कि पंत भविष्य में बेहतरीन कप्तानों में शुमार हो सकते हैं. गावस्कर ने लिखा कि पंत की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार प्रदर्शन किया है. उनमें सीखने की ललक है और वह बेहतरीन कप्तान साबित होंगे. 


आईपीएल 2021 को कोरोनावायरस के कारण बीते 4 मई को स्थगित कर दिया गया था. इससे पहले आईपीएल में 29 मैच खेले गए. दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो इस बार श्रेयस अय्यर चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे जिसके बाद ऋषभ पंत को कप्तान बनाया गया था. ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने 8 में से 6 मैच जीतकर अंकतालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया. 


पंत ने बेहतरीन कप्तानी के अलावा शानदार बल्लेबाजी भी की. उन्होंने आठ पारियों में 131 के स्ट्राइक रेट से 213 रन बनाए. कई बार उन्होंने दिल्ली को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. अब तक ऋषभ पंत की कप्तानी और बल्लेबाजी की कई दिग्गज तारीफ कर चुके हैं.