Sarfaraz Khan: 'स्लिम-ट्रिम लड़के ही चाहिए तो मॉडल्स को बल्ला थमा दो', सरफराज को नजरअंदाज करने पर भड़के सुनील गावस्कर
Sarfaraz Khan: मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सरफराज खान का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बल्लेबाजी औसत 80 से ज्यादा का है. इसके बावजूद उन्हें अब तक भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है.
![Sarfaraz Khan: 'स्लिम-ट्रिम लड़के ही चाहिए तो मॉडल्स को बल्ला थमा दो', सरफराज को नजरअंदाज करने पर भड़के सुनील गावस्कर Sunil Gavaskar Reaction on Sarfaraz Khan Snub from India Test Squad Sarfaraz Khan: 'स्लिम-ट्रिम लड़के ही चाहिए तो मॉडल्स को बल्ला थमा दो', सरफराज को नजरअंदाज करने पर भड़के सुनील गावस्कर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/20/93d1255c2488534357ef62085f3f24381674196303073300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sunil Gavaskar on Sarfaraz Khan: घरेलू क्रिकेट में पिछले तीन सीजन से लाजवाब प्रदर्शन कर रहे सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह नहीं मिलने पर क्रिकेट फैंस से लेकर एक्सपर्ट्स और पूर्व क्रिकेटर तक नाराज हैं. पिछले कुछ दिनों से सरफराज के सपोर्ट में लगातार बयान आ रहे हैं. अब इस क्रम में दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने BCCI और चयनकर्ताओं को लताड़ लगाई है.
सरफराज खान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम में नहीं चुने जाने का बड़ा कारण उनकी फिटनेस को बताया जा रहा है. जब इंडिया टूडे के साथ बातचीत में सुनील गावस्कर से इस मामले पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'अगर आप केवल स्लिम और ट्रिम लड़कों की ओर ही देख रहे हैं तो आपको फैशन शो में जाना चाहिए और वहां कुछ मॉडल्स को खोजकर उन्हें गेंद और बैट पकड़ा देने चाहिए और फिर उन्हें क्रिकेट खेलते सिखाना चाहिए.'
गावस्कर ने कहा, 'क्रिकेट में इस तरह से नहीं होता. आपके पास हर शेप और साइज के क्रिकेटर होंगे. आप साइज पर मत जाइये. आपको स्कोर और विकेट पर जाना है. वह शतक जड़ने के बाद मैदान से बाहर नहीं जाता है. वह पूरे वक्त मैदान पर रहता है. यह बताता है कि वह पूरी तरह फिट है.'
'लगातार अच्छा खेल रहे हो मतलब फिट हो'
गावस्कर कहते हैं, 'अगर आप फिट नहीं है तो आप बार-बार कैसे शतक लगा सकते हैं. क्रिकेट फिटनेस सबसे जरूरी होती है. एकमात्र यो-यो टेस्ट सिलेक्शन का क्राइटेरिया नहीं हो सकता. आपको इस पर पुख्ता होना होगा कि वह शख्स क्रिकेट के लिए फिट है या नहीं. अगर आप लगातार अच्छा खेल रहे हैं यानी आप क्रिकेट के लिए फिट हैं तो फिर अन्य चीजें मायने नहीं रखती.'
लाजवाब फॉर्म में हैं सरफराज
सरफराज खान का बल्ला पिछले तीन सीजन से घरेलू क्रिकेट में खूब रन उगल रहा है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इस बल्लेबाज ने 2019-20 में 154.66 की औसत से 928 रन बनाए थे. इसके बाद 2021-22 में उन्होंने 122.75 की औसत से 982 रन जड़े. 2022-23 सीजन में भी वह अब तक 900 से ज्यादा रन जड़े चुके हैं. वह अब तक 37 फर्स्ट क्लास मैचों की 53 पारियों में साढ़े तीन हजार से ज्यादा रन जड़ चुके हैं. यहां उनका बल्लेबाजी औसत 80 से ज्यादा रहा है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बल्लेबाजी औसत के मामले में सरफराज लीजेंड ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन के बाद दूसरे नंबर पर हैं.
यह भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)