Sunil Gavaskar ने टीम इंडिया की वर्ल्ड कप स्क्वाड को बताया 'परफेक्ट', बोले- 'ये क्यों नहीं, वो क्यों नहीं करने की जरूरत नहीं'
Sunil Gavaskar on Indian Squad: पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की एक अच्छी टीम को सिलेक्ट किया गया है.
Team India Squad for T20 World Cup 2022: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के लिए चुनी गई टीम इंडिया की स्क्वाड (Indian Team Squad) को परफेक्ट बताया है. उन्होंने कहा है कि बुमराह और हर्षल की वापसी से टीम की गेंदबाजी मजबूत होगी. गावस्कर ने उन खिलाड़ियों पर भी अपनी बात रखी है, जो टीम में जगह नहीं बना पाए. उन्होंने कहा कि सभी को तो जगह नहीं मिल सकती, ऐसे में ये क्यों नहीं और वो क्यों नहीं, इसे लेकर अब बातें नहीं होनी चाहिए.
इंडिया टुडे के साथ बातचीत में गावस्कर ने कहा, 'यह एक अच्छी टीम नजर आ रही है. जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी से टीम इंडिया अपने स्कोर को डिफेंड करने में कामयाब रहेगी. दीपक चाहर जैसा गेंदबाज जरूर बाहर है लेकिन टीम ने अर्शदीप को स्क्वाड में बनाए रखा है, जो कि गेंदबाजी में बाएं हाथ का विकल्प देंगे. यह एक बहुत अच्छा चयन है. हम हमेशा अगर-मगर करते हैं लेकिन अब सिलेक्शन हो चुका है और टीम इंडिया आपके सामने है. तो इसलिए अब ये क्यों नहीं, वो क्यों नहीं मत पूछिए. हमें इस टीम को 100% सपोर्ट करना है.'
रवि बिश्नोई को 15 सदस्यीय स्क्वाड से बाहर रखने पर गावस्कर कहते हैं, 'अभी उनके पास बहुत साल हैं. अगले कुछ साल में फिर टी20 वर्ल्ड कप होगा. कई सारे टी20 वर्ल्ड कप होंगे, जहां वह खेल सकेंगे. उन्हें अब इस तरह से प्रदर्शन करना होगा कि उन्हें ड्रॉप नहीं किया जा सके. वह अभी युवा हैं. उनके लिए यह अनुभव अच्छा रहेगा कि वह हर टीम में शामिल नहीं हो सकते.'
टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऐसी है टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर.
यह भी पढ़ें...