Sunil Gavaskar के 10 हजारी बनने पर कपिल देव ने किया था खास इंतजाम, शराब बैन वाली जगह पर भी जुगाड़ लाए थे शैंपेन
Cricket Records: सुनील गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने का आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज थे.
![Sunil Gavaskar के 10 हजारी बनने पर कपिल देव ने किया था खास इंतजाम, शराब बैन वाली जगह पर भी जुगाड़ लाए थे शैंपेन Sunil Gavaskar recalls Kapil dev managed to get champagne for his 10000 test runs feat Sunil Gavaskar के 10 हजारी बनने पर कपिल देव ने किया था खास इंतजाम, शराब बैन वाली जगह पर भी जुगाड़ लाए थे शैंपेन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/06/450e55eeaa9e871e4d2132f249b91f64_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sunil Gavaskar on 10,000 Test Runs: क्रिकेट के इतिहास में अब तक 14 खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने टेस्ट में 10 हजार रन (10,000 Test Runs) बनाए हैं. 40 साल पहले तक तो इस आंकड़ें तक पहुंच पाना एक सपना ही था. टेस्ट क्रिकेट में पहली बार 10 हजार रन बनाने की उपलब्धि भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने हासिल की थी. उन्होंने 1987 में पाकिस्तान के खिलाफ 63 रन की पारी के दौरान अपने टेस्ट करियर के 10 हजार रन पूरे किए थे. एक अखबार के साथ बातचीत में उन्होंने इन पलों को एक बार फिर से याद किया है.
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान गावस्कर ने इस लम्हे को याद करते हुए बताया, 'जब आप 10 हजार रन पर पहुंचते हो तो यह बिल्कुल जादुई होता है. जादुई इसलिए भी क्योंकि यह उस वक्त पहले कभी नहीं हुआ था. उस वक्त 9 हजार रन तक भी कोई नहीं पहुंचा था और मैं वहां तक पहुंचा. लेकिन 9 हजार चार अंकों की संख्या है और 10 हजार पांच अंक की. तो यह एक तरह से पहली बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने जैसा था.'
'कपिल जुगाड़ लाए थे शैंपेन'
गावस्कर ने अपने 10 हजारी बनने पर टीम इंडिया के सेलिब्रेशन से जुड़ा किस्सा सुनाते हुए कहा, 'यह थोड़ा हैरान करने वाला अहसास था. जो चीज मुझे सबसे ज्यादा याद है वह यह है कि हम अहमदाबाद में थे और यह एक ड्राई जगह (शराब बैन) है. लेकिन कपिल किसी तरह शैंपेन जुगाड़ने में कामयाब रहे थे. वह अद्भुत था. वह कप्तान थे और उन्होंने कुछ शैंपेन हासिल करने के लिए विशेष अनुमति के साथ जश्न का आयोजन किया. मुझे पता नहीं है कि आज का सपोर्ट स्टाफ और स्पोर्ट्स न्यूट्रिशनिस्ट हमें टेस्ट मैच के बीच में शैंपेन की एक घूंट तक पीने की इजाजत देंगे या नहीं.'
यह भी पढ़ें..
IPL 2022: हार्दिक पांड्या को मिला स्पेशल गिफ्ट, इंस्टा स्टोरी में शेयर किया वीडियो
IPL 2022: आकाश चोपड़ा ने इस खिलाड़ी को चुना 'कैप्टन ऑफ दी सीजन', कारण भी गिनाए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)