Dinesh karthik को लेकर गौतम गंभीर के बयान पर भड़के सुनील गावस्कर, T20 वर्ल्ड कप टीम पर कही ये बात
Sunil Gavaskar ने गौतम गंभीर का नाम नहीं लिया, लेकिन इशारों में निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिनेश कार्तिक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिसकी आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को सख्त जरूरत है.
Sunil Gavaskar On Dinesh Karthik: भारतीय बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का शानदार फॉर्म जारी है. साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ चौथे टी20 मैच में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने 27 बॉल पर 55 रनों की अहम पारी खेली. कार्तिक की इस पारी की बदौलत भारतीय टीम (Indian Team) साउथ अफ्रीका को हराने में कामयाब रही. हालांकि, इस मैच से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) पर एक बयान दिया था. पूर्व भारतीय ओपनर ने अपने बयान में कहा था कि टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) टीम में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की जगह पक्की नहीं है.
गौतम गंभीर की बात से इत्तेफाक नहीं रखते लिटिल मास्टर
अब पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बयान पर अपनी बात रखी है. दरअसल, लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) गौतम गंभीर की इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते कि दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की जगह टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम में पक्की नहीं है. हालांकि, गावस्कर ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का नाम नहीं लिया, लेकिन इशारों में निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ऐसे खिलाड़ी हैं, जिसकी आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को सख्त जरूरत है.
'पूरा हिन्दुस्तान चाहता है कि दिनेश कार्तिक खेलें'
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि पूरा हिन्दुस्तान चाहता है कि दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा हों. गावस्कर ने कहा कि दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को लगातार मौके नहीं मिले हैं. साथ ही वह 6ठे या 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आते हैं. ऐसे में यह बहुत मुश्किल है कि वह हर मैच में 50 रन बनाए. वह आपके लिए 20 बॉल पर 40 रन बना सकते हैं और वह लगातार ऐसा कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का जो काम है वह लगातार कर रहे हैं. इसलिए इस बात का पूरा भरोसा है कि दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम (Indian Team) में जरूर जगह मिलेगी.
ये भी पढ़ें-
ENG Vs NZ: न्यूजीलैंड की मुश्किलें बढ़ना जारी, अब स्टार बल्लेबाज कॉनवे कोविड पॉजिटिव हुए