Sunil Gavaskar On Suryakumar Yadav: भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. पिछले कुछ समय से इस बल्लेबाज का बल्ला खूब बोल रहा है. वहीं, फैंस सूर्यकुमार यादव की तुलना साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डी विलियर्स से कर रहे हैं. अब पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इस खिलाड़ी पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार यादव नए मिस्टर 360 डिग्री बन गए हैं, लेकिन वह जिस मैच में जल्दी आउटो होंगे, उस मैच में भारत को सम्माजनक स्कोर बनाने के लिए जूझना पड़ सकता है.


'सूर्यकुमार यादव नया मिस्टर 360 डिग्री है'


गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव टी20 फॉर्मेट के नंबर-1 बल्लेबाज हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इस बल्लेबाज ने काफी रन बनाए हैं. जिंबाब्वे के खिलाफ आखिरी सुपर 12 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदों पर नाबाद 61 रन बना डाले. सुनील गावस्कर ने कहा कि इस खिलाड़ी ने तकरीबन सारे मैचों में रन बनाए हैं, नया मिस्टर 360 डिग्री है. उन्होंने कहा कि जिंबाब्वे के खिलाफ पारी का जिक्र करते हुए कहा कि उसने विकेटकीपर की बाईं ओर से एक छक्का जड़ा जो शानदार था, इसके अलावा आखिरी ओवरों में गेंदबाज के कोण का फायदा उठाते हुए शॉट लगाया.


'अगर सूर्या विफल रहता है तो भारत...'


सुनील गावस्कर कहते हैं कि सूर्यकुमार यादव के पास लॉफ्टेड कवर ड्राइव समेत सभी शॉट हैं. सूर्यकुमार की वजह से ही भारत बचाव करने लायक स्कोर बनाने में सफल हो रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर सूर्या विफल रहता है तो भारत को 140-150 रन बनाने के लिए भी संघर्ष करना पड़ेगा, इस वजह से जरूरी है कि केएल राहुल रन बनाए. वहीं, रोहित शर्मा के खराब फॉर्म पर उन्होंने कहा कि उम्मीद करता हूं कि उसने अपने रन अंतिम दो मैच के लिए बचाए हुए हैं.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup 2022: ‘भगवा ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने में मदद की’ ट्वीट कर पूर्व खिलाड़ी ने लिए मज़े


T20 WC 2022: बाबर आजम के ड्रेसिंग रूम वाली वीडियो पर भड़के वसीम अकरम, कहा- ये ठीक नहीं...