Sunil Gavaskar On KL Rahul: टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) का खराब फॉर्म जारी है. T20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में केएल राहुल का लगातार फ्लॉप होना भारतीय टीम के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ मैच के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी केएल राहुल फ्लॉप रहे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में केएल राहुल 14 गेंदों पर 9 रन बनाकर चलते बने. इस तरह केएल राहुल ने पिछली 3 पारियों में 4,9 और 9 रन बनाए हैं. अब भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने केएल राहुल पर बड़ा बयान दिया है.


'मेंटल कन्डिशनिंग कोच पैडी ऑप्टन को आगे आना चाहिए'


दरअसल, सुनील गावस्कर का मानना है कि भारतीय टीम के मेंटल कन्डिशनिंग कोच पैडी ऑप्टन को आगे आना चाहिए. पूर्व भारतीय क्रिकेटर के मुताबिक, मेंटल कन्डिशनिंग कोच पैडी ऑप्टन ओपनर केएल राहुल की मदद कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पास मानसिक कंडीशनिंग कोच के रूप में पैडी ऑप्टन है, लेकिन पैडी ऑप्टन ने अब तक केएल राहुल के पर काम नहीं किया है. सुनील गावस्कर कहते हैं कि मानसिक कंडीशनिंग कोच के तौर पर पैडी ऑप्टन ओपनर केएल राहुल की गलतियां बता सकते हैं. केएल राहुल के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए मानसिक कंडीशनिंग कोच को बात करने की जरूरत है.


'केएल राहुल प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, लेकिन...'


सुनील गावस्कर कहते हैं कि केएल राहुल प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, वह आसानी से बड़ा स्कोर बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि सुपर-12 राउंड में टीम इंडिया को 5 मैच खेलने हैं, जिसमें 3 खेल चुकी है. केएल राहुल के अलावा ओपनर के तौर पर कोई विकल्प नहीं है. इस वजह से केएल राहुल के साथ धैर्य दिखाने की जरूरत है. भारतीय टीम मैनेजमेंट को केएल राहुल पर भरोसा करना होगा. पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने आगे कहा कि केएल राहुल जब फॉर्म में होते हैं तो वह क्या कर सकते हैं, इससे हम वाकिफ है, लेकिन इस वक्त मुझे लगता है कि केएल राहुल को किसी से बात करने की जरूरत है.


ये भी पढ़ें-


IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कोहली-रोहित को मिल सकता है आराम, जानिए सीरीज का पूरा शेड्यूल


T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है ग्लेन मैक्सवेल का फॉर्म, देखें क्या कहते हैं आंकड़े