केएल राहुल को लेकर सुनील गावस्कर बोले- उन्होंने नागपुर में अपना विकेट कुर्बान कर दिया
IND Vs SA: केएल राहुल के फॉर्म को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. राहुल को हालांकि रोहित शर्मा के बाद सुनील गावस्कर का साथ भी मिला है.
IND Vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से उपकप्तान केएल राहुल का फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. केएल राहुल (KL Rahul) एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने हालांकि केएल राहुल का बचाव किया है. गावस्कर का मानना है कि राहुल के फॉर्म को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.
केएल राहुल एशिया कप की 5 पारियों में 132 रन ही बना पाए थे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में राहुल ने 55 रन की पारी खेलकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए. लेकिन अगले दो मैचों में राहुल 10 और 1 रन की पारी ही खेल पाए.
गावस्कर ने कहा कि नागपुर और हैदराबाद में राहुल को अपना विकेट कुर्बान करना पड़ा. पूर्व कप्तान ने कहा, ''राहुल वो कर रहे हैं जिसकी उम्मीद टीम को उनसे है. राहुल ने पहले मैच में फिफ्टी लगाई. दूसरे मैच में सिर्फ 8 ओवर का खेल होना था, वहां आप ज्यादा कुछ नहीं कर सकते.''
राहुल के पास है कप्तान रोहित शर्मा का समर्थन
गावस्कर ने आगे कहा, ''हैदराबाद में भी ऐसा ही हुआ. आपको लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 रन प्रति ओवर की रेट से रन बनाने थे. यह आसान नहीं होता है. शुरुआत से ही आपको विरोधी टीम पर अटैक शुरू करना होता है. ऐसे में विकेट गंवाने की आशंका बनी रहती है.''
इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी केएल राहुल का बचाव कर चुके हैं. रोहित शर्मा ने उम्मीद जताई है कि केएल राहुल वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. हालांकि एक्सपर्ट्स राहुल की बजाए कोहली से ओपन करवाने की सलाह दे रहे हैं. लेकिन रोहित ऐसा कोई कदम नहीं उठाने जा रहे हैं.