Sachin Tendulkar के बाद उमरान मलिक ने किया है सबसे ज्यादा प्रभावित, पूर्व कप्तान का दावा
India Vs South: उमरान मलिक का चयन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हुआ है. लेकिन उमरान को अभी तक डेब्यू का मौका नहीं मिला है.
India Vs South: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया बैकफुट पर है. इंडियन टीम ने पहले दोनों टी20 गंवा दिए और अब उसके लिए सीरीज में बने रहना चुनौती बन गया है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर हालांकि तीसरे टी20 मुकाबले में उमरान मलिक को डेब्यू करते हुए देखना चाहते हैं. गावस्कर ने कहा है कि सचिन तेंदुलकर के बाद उमरान मलिक ही वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने उन्हें सबसे ज्यादा इंप्रेस किया है.
सुनील गावस्कर ने कहा, ''जब आखिरी बार मैं किसी खिलाड़ी को लेकर इतना उत्साहित था तो वो सचिन तेंदुलकर थे. मैं उमरान मलिक को लेकर भी वैसे ही उत्साहित हूं. मैं मानता हूं कि उसे खेलना चाहिए. लेकिन वो बोलेगे कि हमें पहले तीसरा टी20 जीतने दो. वो पहले प्रयोग की स्थिति में जाना चाहेंगे. पिच पर भी काफी कुछ निर्भर करेगा.''
बॉलिंग में हो सकता है बदलाव
सुनील गावस्कर पहले दो टी20 में हार के लिए गेंदबाजी को अहम मुद्दा मानते हैं. पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ''भुवनेश्वर कुमार शानदार रहे हैं. उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की है. लेकिन दूसरे खिलाड़ी विकेट नहीं ले पाए हैं. भुवी और चहल के अलावा आपके पास विकेट लेने वाला गेंदबाज नहीं है. ऐसे प्रेशर नहीं बन सकता. भुवी गेंद को मूव करवा रहे हैं. 211 का स्कोर डिफेंड नहीं कर पाना बहुत कुछ कहता है.''
हालांकि सीरीज में बने रहने के लिए टीम इंडिया को हर हाल में तीसरा टी20 मुकाबला जीतना ही होगा. ऐसे में तीसरे टी20 मुकाबले में इंडियन टीम एक या दो बदलाव कर सकती है. बैटिंग डिपार्टमेंट में फिलहाल के लिए बदलाव की कोई संभावना नज़र नहीं आती है. टीम इंडिया हालांकि उमरान मलिक या फिर अर्शदीप सिंह में से किसी एक को डेब्यू का मौका दे सकती है.
IND Vs SA: टीम इंडिया दो हार के बावजूद नहीं बदलेगी अपना गेम प्लान, श्रेयस अय्यर ने बताई इसकी वजह