रोहित शर्मा और विराट कोहली पर भड़के सुनील गावस्कर, बोले- दोनों खराब शॉट खेलकर हुए आउट
Asia Cup 2022: भारत की जीत के बावजूद रोहित शर्मा और विराट कोहली निशाने पर हैं. सुनील गावस्कर ने दोनों खिलाड़ियों की आलोचना की.
Asia Cup 2022: एशिया कप के अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी. हालांकि इस जीत में भारत के तीन स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली ज्यादा योगदान नहीं दे पाए. भारत की जीत के बावजूद पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को निशाने पर लिया. सुनील गावस्कर ने कहा कि ये दोनों खिलाड़ी खराब शॉट खेलकर आउट हुए.
पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने 18 गेंद में 12 जबकि विराट कोहली ने 34 गेंद में 35 रन की पारी खेली. गावस्कर ने जोर दिया कि इन खिलाड़ियों को बड़ा स्कोर करने की जरूरत है. पूर्व कप्तान ने कहा, ''राहुल ने तो सिर्फ एक गेंद खेली. उसको आप जज नहीं कर सकते. रोहित और विराट के पास टाइम था उन्हें रन बनाने चाहिए थे. जब पहले लोग विराट कोहली के फॉर्म पर सवाल उठाते थे तो मैं कहता था कि लक उसका साथ नहीं दे रहा.''
गावस्कर ने आगे कहा, ''लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मैच में लक विराट कोहली के साथ ही था. विराट कोहली को चांस मिले. कई बार गेंद ने बल्ला का बाहरी किनारा लिया. स्टंप के पास से भी गेंद गुजर गई. विराट कोहली के साथ लक था. उसने कुछ अच्छे शॉट भी खेले.''
शॉट सिलेक्शन पर उठे सवाल
गावस्कर ने कहा, ''ऐसी शुरुआत मिलने के बाद आप खिलाड़ी से बड़ी पारी की उम्मीद करते हैं. उसे 60 से 70 रन बनाने चाहिए थे. लेकिन जैसे ही रोहित आउट हुए विराट भी चलते बने. दोनों ने बेहद ही खराब शॉट खेले. जब आपको इतनी तेजी से रन बनाने की जरूरत नहीं थी तो फिर आपने सिक्स लगाने के चक्कर में विकेट क्यों गंवाया.''
बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जीत के लिए इंडिया को 148 रन का लक्ष्य मिला था. हार्दिक पांड्या की बेहतरीन पारी के चलते इंडिया ने इस लक्ष्य को 19.4 ओवर में 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया था.
ऋषभ पंत की बजाए दिनेश कार्तिक को चुनने का फैसला सही, हरभजन सिंह ने बताई वजह