Virat Kohli Sunil Gavaskar Team India: महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने एजबेस्टन टेस्ट में विराट कोहली के बल्लेबाजी मुद्दे की ओर इशारा किया है. साथ ही गावस्कर ने कहा कि पूर्व कप्तान का बल्ले से संघर्ष जारी है. कोहली ने एजबेस्टन में पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट में भारत की दोनों पारियों के दौरान 11 और 20 रन बनाए. हालांकि, अंतिम दिन इंग्लैंड ने सात विकेट से मैच जीत लिया, जिसके बाद दोनों टीमों के बीच सीरीज 2-2 से बराबर हो गई.
33 वर्षीय बल्लेबाज ने नवंबर 2019 के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं बनाया है और उनका खराब फॉर्म पिछले कई टेस्ट में चिंता का विषय रहा है. स्पोर्ट्स टुडे से बात करते हुए गावस्कर ने कहा कि कमजोर पैच और इससे बाहर निकलने की उनकी उत्सुकता के कारण, कोहली लगभग हर गेंद तक पहुंचने और उसे खेलने की कोशिश कर रहे हैं.
गावस्कर ने कहा, "सभी खिलाड़ियों ने भारतीय टीम में योगदान दिया. हालांकि, कोहली अभी भी अपने बल्ले से संघर्ष कर रहे हैं. मैंने हाइलाइट्स में देखा कि कोहली खेलना का प्रयास तो करते हैं, लेकिन वे असफल हो जाते हैं. उन्हें इस निरंतरता को जारी रखना होगा."
गावस्कर ने माना कि दक्षिण अफ्रीका ने पिछले साल भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में जिस तरह से चौथी पारी में रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा किया था, वह भारतीय टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय है. यह निश्चित रूप से चिंता का कारण है, विशेष रूप से 378 रन का पीछा करना. उन्होंने 100 मिनट में 120 रन बनाए. खिलाड़ियों ने शानदार खेला था. यह अविश्वसनीय बल्लेबाजी है.
यह भी पढ़ें : Sourav Ganguly Birthday: जब गांगुली के कमरे में सचिन ने भर दिया था पानी, नींद से उठे तो पाया तैरता हुआ सूटकेस