IND vs AUS: क्या रोहित शर्मा के बाद टीम के नियमित कप्तान होंगे हार्दिक पांड्या?, सुनील गावस्कर ने दिया जवाब
Sunil Gavaskar: हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के कप्तान होंगे. अब सुनील गावस्कर ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर बड़ा बयान दिया है.
Sunil Gavaskar On Hardik Pandya: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में रोहित शर्मा नहीं होंगे. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम के कप्तान होंगे. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा की वापसी होगी. यानि, रोहित शर्मा सीरीज के दूसरे मैच में टीम के कप्तान होंगे. बहरहाल, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर बड़ा बयान दिया है. साथ ही उन्होंने बताया कि कप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या का भविष्य क्या होगा?
सुनील गावस्कर ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर क्या कहा?
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना है कि रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप 2023 तक टीम के कप्तान होंगे, लेकिन इस टूर्नामेंट के बाद हार्दिक पांड्या को भारतीय टी20 और वनडे टीम का नियमित कप्तान बना दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या कप्तान के तौर पर खिलाड़ियों को अपना नेचुरल गेम खेलने की आजादी देते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए हार्दिक पांड्या ने खुद को बल्लेबाजी क्रम में प्रमोट किया. पिछले सीजन में वह बल्लेबाजी करने के लिए टॉप में उतरे. यह शानदार फैसला था.
रोहित शर्मा की जगह टीम के नए कप्तान होंगे हार्दिक पांड्या!
सुनील गावस्कर ने कहा कि हार्दिक पांड्या ने वनडे मैचों के अलावा टी20 में शानदार कप्तानी का नजारा पेश किया है. खासकर, आईपीएल में इस खिलाड़ी ने गजब का नेतृत्व किया. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 अपने नाम किया. जबकि गुजरात टाइटंस की टीम पहली आईपीएल में खेल रही थी. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह हार्दिक पांड्या ने अपनी कप्तानी क्षमता का प्रदर्शन किया है, मुझे पूरा भरोसा है कि रोहित शर्मा के बाद इस खिलाड़ी को कप्तान बनाया जाएगा. यह खिलाड़ी रोहित शर्मा के बाद कप्तान बनने के लिए सबसे बेहतरीन विकल्पों में एक है.
ये भी पढ़ें-