IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट में विराट कोहली बनाएंगे दोहरा शतक! सुनील गावस्कर ने क्यों कहा ऐसा?
Virat Kohli: अहमदाबाद टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया 3 विकेट पर 289 रन बना चुकी है, लेकिन क्या चौथे दिन क्या विराट कोहली दोहरा शतक बनाएंगे? सुनील गावस्कर ने इस सवाल का जवाब दिया है
Sunil Gavaskar On Virat Kohli: क्या विराट कोहली अहमदाबाद टेस्ट के चौथे दिन दोहरा शतक बनाएंगे? दरअसल, अहमदाबाद टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया 3 विकेट पर 289 रन बना चुकी है. इस वक्त विराट कोहली और रवीन्द्र जडेजा खेल रहे हैं. विराट कोहली 59 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि रवीन्द्र जडेजा 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं. वहीं, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से 191 रन पीछे हैं. फिलहाल, भारतीय फैंस विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन क्या पूर्व भारतीय कप्तान बड़ी पारी खेल पाएंगे? इस सवाल का जवाब दिया है पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने...
'विराट कोहली दोहरा शतक बनाएंगे...'
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर का मानना है कि विराट कोहली अहमदाबाद टेस्ट के चौथे दिन दोहरा शतक बना सकते हैं. पूर्व भारतीय कप्तान ने तीसरे दिन शानदार खेल दिखाया, इस वजह से पूर्व भारतीय दिग्गज का मानना है कि विराट कोहली बड़ी पारी जरूर खेलेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर विराट कोहली अर्धशतक को दोहरा शतक में तब्दील करने में कामयाब रहते हैं तो टीम इंडिया को पहली पारी में बढ़त मिल जाएगी, फिर इसके बाद भारतीय टीम के मैच जीतने के आसार बढ़ जाएंगे. उन्होंने कहा कि विराट कोहली ने अहमदाबाद टेस्ट के तीसरे दिन पचास रनों का आंकड़ा पार किया, इस दौरान वह पिच किस तरह खेल रही है, उससे परिचित हो गए हैं. इस वजह से वह अर्धशतक को दोहरा शतक में तब्दील कर सकते हैं.
'अगर कोई इंसान भूखा है तो वह ज्यादा से ज्यादा खाना चाहता है'
सुनील गावस्कर का मानना है कि विराट कोहली के पिछले कुछ मुकाबले अच्छे नहीं गए हैं. इस बल्लेबाज ने उम्मीद के मुताबिक रन नहीं बनाए हैं. उन्होंने कहा कि विराट कोहली रनों के भूखें हैं, अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है. मुझे लगता है कि विराट कोहली 250 रन बनाना चाहेंगे. सुनील गावस्कर कहते हैं कि अगर कोई इंसान भूखा है तो वह ज्यादा से ज्यादा खाना चाहता है. विराट कोहली के साथ यही है... वह पिछले कई मैचों से अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कप पाए हैं. मुझे लगता है कि वह रनों के भूखें हैं, अहमदाबाद टेस्ट के चौथे दिन वह 200 रनों का आंकड़ा पार कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
South Africa की इस दिग्गज खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा!, जानें क्यों