अनुष्का शर्मा-विराट कोहली को लेकर दिए गए बयान पर हुआ विवाद तो कमेंट्री के दौरान सुनील गावस्कर ने दी सफाई
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को लेकर दिए गए सुनील गावस्कर के बयान पर विवाद हो रहा है. अब उन्होंने सफाई दी है.
दुबई: महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर IPL मैच के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा पर टिप्पणी करके विवाद में फंस गये हैं. हालांकि गावस्कर ने कहा कि इसे गलत ढंग से पेश किया गया जिसे सोशल मीडिया पर महिला विरोधी बताया जा रहा है.
उन्होंने आज चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जा रहे मैच में अपनी कमेंट्री के दौरान सफाई दी. सुनील गावस्कर ने आलोचकों से आग्रह किया कि सभी कल की कमेंटरी का वीडियो देखें और उसके बाद फैसला लें.
गावस्कर ने कहा, ''हमने कोई गलत इरादे से कमेंट नहीं किया था. लॉकडाउन के दौरान कोई भी खिलाड़ी प्रैक्टिस बाहर नहीं कर रहे थे. मैंने अनुष्का और विराट कोहली का एक वीडियो देखा था. जिसमें अनुष्कार शर्मा बॉलिंग कर रही थीं और विराट कोहली बैटिंग. मैंन कल इसी का जिक्र कमेंट्री के दौरान किया था. कोई सेक्सिस्ट कमेंट नहीं किया था.''
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ गुरूवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. मैच के दौरान दो कैच छोड़ने के बाद कोहली बल्लेबाजी में भी विफल रहे और पांच गेंदों पर महज एक रन ही बना सके.
कल क्या बोले थे गावस्कर? कोहली तब क्रीज पर ही थे, जब गावस्कर ने हिंदी में कमेंट्री करते हुए कहा, ‘‘वह (कोहली) जानते हैं कि जितना अभ्यास करेंगे उतना बेहतर बनेंगे. जब लॉकडाउन था तो सिर्फ अनुष्का की गेंदबाजी पर उन्होंने अभ्यास किया, हमने वीडियो देखी है, उससे कुछ नहीं होना है.’’
यह टिप्पणी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर कप्तान कोहली और अनुष्का के प्रशंसकों को अच्छी नहीं लगी और इनमें से कुछेक ने तो बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) से गावस्कर को स्टार स्पोर्ट्स के कमेंट्री पैनल से बर्खास्त करने का भी अनुरोध कर दिया और सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना की.
अनुष्का शर्मा ने दी ये तीखी प्रतिक्रिया अनुष्का ने इस पर प्रतिक्रिया करते हुए अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक बयान डाला और कहा कि गावस्कर की टिप्पणी ‘अप्रिय’ थी. वह इस बात से खफा थीं कि इतने सम्मानजनक क्रिकेटर ने उनके नाम का जिक्र बेवजह किया.
उन्होंने लिखा, ‘‘ मिस्टर गावस्कर आपका संदेश अप्रिय था, यह तो सच है लेकिन मैं चाहूंगी कि आप इसका जवाब दें कि आपने एक पत्नी पर ऐसी बेकार टिप्पणी करने की क्यों सोची जिसमें उस पर अपने पति के खेल के लिये आरोप लगाया गया हो? ’’
उन्होंने लिखा, ‘‘मुझे पूरा भरोसा है कि खेल की कमेंट्री करते समय आपने इतने वर्षों तक हर क्रिकेटर की निजी जिंदगी का सम्मान किया. आपको नहीं लगता कि आपको मेरे और हमारे लिये इतना ही सम्मान रखना चाहिए? ’’
उन्होंने लिखा, ‘‘मुझे पूरा भरोसा है कि मेरे पति के प्रदर्शन पर टिप्पणी करने के लिये आप अपने दिमाग में कई शब्द और वाक्य रख सकते थे या फिर आपके शब्द तभी उचित होते जब आप इसमें मेरे नाम का इस्तेमाल करते? ’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह 2020 है और चीजें मेरे लिये अब तक नहीं बदली हैं. कब मुझे क्रिकेट में खींचा जाना और इस तरह के भद्दे बयान के लिये इस्तेमाल किया जाना बंद होगा? मिस्टर गावस्कर, आप एक महान खिलाड़ी हैं जिनका नाम इस भद्रजनों के खेल में सबसे ऊंचा है. सिर्फ आपको बताना चाहती थी कि जब मैंने आपको यह कहते हुए सुना तो मुझे क्या महसूस हुआ. ’’
गावस्कर ने कहा कि उनके बयान को सही संदर्भ में नहीं समझा गया. गावस्कर के अनुसार यह टिप्पणी एक वीडियो क्लिप के संदर्भ में थी जिसमें कोहली और अनुष्का को अपने घर के परिसर में टेनिस बॉल क्रिकेट का आनंद लेते देखा गया था.