Sunil Gavaskar on Virat Kohli: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) को लगता है कि वह टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) की मदद कर सकते हैं. इसके लिए उन्होंने विराट कोहली को 20 मिनट का समय निकालने का इशारा किया है. गावस्कर ने कहा है कि अगर उन्हें 20 मिनट मिल जाए तो विराट की काफी मदद हो सकती है.


'इंडिया टूडे' के साथ बातचीत में गावस्कर ने कहा, 'अगर मुझे उनके (विराट) साथ 20 मिनट भी मिलते तो मैं उन्हें बता पाता कि उन्हें क्या चीजें करनी चाहिए. शायद इससे उन्हें मदद मिलती. मैं यह नहीं कह रहा इससे उन्हें मदद मिलेगी ही लेकिन यह जरूर कहूंगा कि ऑफ स्टम्प लाइन के संदर्भ में यह मददगार हो सकती है.'


गावस्कर कहते हैं, 'मैं सलामी बल्लेबाज रहा हूं. इस लाइन मैंने भी मुश्किलें झेली हैं. यहां कुछ ऐसी चीजें हैं जो आप अपना सकते हैं. वह रन नहीं बना पा रहे हैं, इसलिए उनमें हर गेंद को खेलने की घबराहट है. क्योंकि ऐसे समय में बल्लेबाज यही महसूस करता है कि उन्हें रन बनाने हैं. आप उन गेंदों को भी खेलने की कोशिश करते हैं जो आप शायद किसी और समय बिल्कुल भी न खेलें.'


इंग्लैंड दौरे पर भी बुरी तरह फ्लॉप रहे विराट
विराट कोहली लंबे वक्त से लय में नहीं हैं. साल 2020 से उनका ग्राफ लगातार नीचे जा रहा है. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में वह अच्छे रन नहीं बना पा रहे हैं. उन्हें शतक लगाए भी ढाई साल से ज्यादा वक्त बीत चुका है. हाल ही में खत्म हुए इंग्लैंड दौरे पर भी वह पूरी तरह से फ्लॉप रहे. एजबेस्टन टेस्ट में जहां वह केवल 11 और 20 रन की पारी खेल पाए. वहीं दो टी20 मुकाबलों में वह महज 12 रन जोड़ सके. वनडे में भी दोनों पारियों में वह 17 और 16 रन बनाकर आउट हो गए.


यह भी पढ़ें..


IND vs ENG: पांड्या-पंत की साझेदारी के कायल हुए पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी, बोले- 'कैफ और युवी की याद दिला दी'


IND vs ENG 3rd ODI: दिनेश कार्तिक ने हार्दिक पांड्या को बताया वर्ल्ड नंबर-1 ऑलराउंडर, पंत की तारीफ में भी लिखे शब्द