अहमदाबाद. भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दमदार खेल दिखाया. अहमदाबाद में खेले गए इस मैच में भारत ने महज दो दिन में इंग्लैंड को मात देकर सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त हासिल की. पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि फिलहाल भारतीय टीम में कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है और ऐसे में चाइनामैन कुलदीप यादव और मयंक अग्रवाल को अपनी बारी आने का इंतजार करना होगा.
गावस्कर ने पिच की बात करते हुए कहा, 'मुझे तो नहीं लगता है कि जो हमने तीसरे टेस्ट में देखा है उससे चौथे मैच की पिच बहुत ज्यादा अलग होने वाली है.उन्होंने कहा कि अगला टेस्ट मैच भी इसी पिच पर एक होने वाली है जिसपर हमने मैच खेला था. अगर काफी ज्यादा रोलिंग हुई हो या फिर उसी वक्त पर काफी ज्यादा पानी दिया गया हो तो हो सकता है यह गेंद को थोड़ी ज्यादा टर्न करने में मदद पहुंचाए.
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में वॉशिंग्टन सुंदर को गेंदबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिल पाया. पहली पारी के दौरान वो बल्लेबाजी में भी कुछ खास नहीं कर जबकि गेंदबाजी भी उन्हें महज एक ओवर के लिए ही मिली. गावस्कर का मानना है कि कुलदीप यादव को इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में वॉशिंग्टन सुंदर की जगह मिलनी चाहिए. ये बदलाव टीम इंडिया करे तो उन्हें फायदा हो सकता है.
गावस्कर ने कहा,'मुझे वैसे लगता तो नहीं टीम में कोई बदलाव किया जा सकता है. हो सकता है कि भारतीय टीम में शायद वॉशिंग्टन सुंदर की जगह कुलदीप यादव को शामिल किया जाए. यह मेरी सोच है लेकिन ऐसा होगा इसकी गुंजाइश कम ही है. अगर आपने महज दो दिन के भीतर आराम से टेस्ट मैच जीता है तो फिर मुझे नहीं लगता किसी भी बदलाव की जरूरत है. ऐसे में तो मयंक और बाकी खिलाड़ियों को अभी कुछ वक्त और इंतजार करना होगा.'