रणजी ट्रॉफी में Sarfaraz Khan की बल्लेबाजी के कायल हुए गावस्कर, बोले- 'अगली टेस्ट सीरीज में मौका नहीं दिया तो हैरानी होगी'
Sarfaraz Khan: रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में सरफराज खान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं.
![रणजी ट्रॉफी में Sarfaraz Khan की बल्लेबाजी के कायल हुए गावस्कर, बोले- 'अगली टेस्ट सीरीज में मौका नहीं दिया तो हैरानी होगी' Sunil Gavaskar Says Sarfaraz Khan banged the selection committee door through Ranji Trophy Performance रणजी ट्रॉफी में Sarfaraz Khan की बल्लेबाजी के कायल हुए गावस्कर, बोले- 'अगली टेस्ट सीरीज में मौका नहीं दिया तो हैरानी होगी'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/28/02a97a7f557607c8dce1becdcf999f12_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sunil Gavaskar on Sarfaraz Khan: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने मुंबई के मध्य क्रम के बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की बल्लेबाजी की जमकर सराहना की है. उन्होंने सरफराज को भारत की टेस्ट टीम का दावेदार बताया है. इसके साथ ही गावस्कर ने यह भी कहा है कि रणजी में इस दमदार प्रदर्शन के बावजूद अगर उन्हें टीम इंडिया कि अगली टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बनाया जाता है तो बहुत हैरानी वाली बात होगी.
मिड-डे के लिए अपने कॉलम में गावस्कर ने लिखा है, 'सरफराज के लगातार शतकों ने उन्हें टीम इंडिया में जगह पाने के दावेदारों में ला दिया है. अजिंक्य रहाणे चले गए हैं और पुजारा के पास टीम में अपनी जगह बचाने का आखिरी मौका है. ऐसे में सरफराज के लिए दरवाजा खुल सकता है. उन्होंने निश्चित तौर पर सेलेक्टर्स का दरवाजा खटखटाया है. अगर उनका नाम अगली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की स्क्वाड में नहीं आता है तो यह वाकई हैरानी की बात होगी.'
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में मिल सकता है मौका
सरफराज ने रणजी ट्रॉफी के इस सीजन के 6 मुकाबलों में 122.75 की दमदार बल्लेबाजी औसत से 982 रन जड़े. वह इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 4 शतक और 2 अर्धशतक जमाए. रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में भी उन्होंने इसी अंदाज में बल्लेबाजी की थी. हाल ही में एक रिपोर्ट में यह सामने भी आया था कि इस साल के आखिरी में होने वाली बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिये सरफराज की जगह पक्की है.
यह भी पढ़ें..
IND vs IRE: अगले साल IPL खेलता नजर आ सकता है आयरलैंड का यह खिलाड़ी, हार्दिक पांड्या ने दिए संकेत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)