Sunil Gavaskar on Shikhar Dhawan: पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) की मानें तो शिखर धवन (Shikhar Dhawan) इस साल अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में खेलने से चूक सकते हैं. गावस्कर का कहना है कि शिखर का भारतीय टीम में जगह बना पाना मुश्किल नजर आ रहा है. इसके पीछे गावस्कर कुछ वजह भी बताते हैं.


स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में गावस्कर कहते हैं, 'नहीं मुझे नहीं लगता कि शिखर धवन का नाम सामने आ रहा है. अगर उनके नाम की चर्चा होती तो वह आयरलैंड के खिलाफ भारतीय दल का हिस्सा होते. बहुत सारे खिलाड़ी टेस्ट मैच के लिये इंग्लैंड जा चुके हैं. ऐसे में शिखर धवन आयरलैंड के खिलाफ टी20 स्क्वाड का हिस्सा हो सकते थे. अगर वह इस स्क्वाड में नहीं है तो मैं उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिये भारतीय टीम में भी नहीं देख रहा हूं.'


शिखर धवन टीम इंडिया के लिये दो टी20 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं. वह 2014 और 2016 में भारत की वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा थे. शिखर ने IPL के इस सीजन में भी खूब रन जमाए हैं. पंजाब किंग्स के लिये 14 पारियों में 38.33 की बल्लेबाजी औसत से 460 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट भी 120 से ऊपर का रहा था. उन्होंने इस सीजन में 3 फिफ्टी जड़ी थी. इन सब के बावजूद उन्हें दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिये भारतीय टीम में उन्हें जगह नहीं दी गई.


केएल राहुल और रोहित शर्मा हैं सलामी जोड़ी के दावेदार
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ और इशान किशन ने टीम इंडिया के लिये पारी की शुरुआत की लेकिन यह जोड़ी उतनी कारगर साबित नहीं हुई. इशान किशन ने अच्छे रन बनाए लेकिन इसके बावजूद गावस्कर भारत की सलामी जोड़ी के लिये केएल राहुल और रोहित शर्मा को ही सबसे बड़े दावेदार मानते हैं. वह कहते हैं, 'ओपनिंग जोड़ी के लिये अगर केएल राहुल फिट हैं तो मैं उनके साथ रोहित शर्मा को देखना चाहूंगा.'


यह भी पढ़ें..


ODI Records: वनडे क्रिकेट के शुरुआती 35 साल में एक भी बार नहीं बने थे 400+ रन, पिछले 16 साल में 21 बार हो चुका है यह करिश्मा  


Ranji Trophy 2022: धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले इन 7 खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मिल सकती है जगह, जानें कौन कौन है रेस में शामिल