पांच मैचों की वनडे सीरीज़ के पहले तीनों मुकाबले जीतकर टीम इंडिया ने 9 साल बाद न्यूज़ीलैंड में सीरीज़ अपने नाम कर ली है. इस जीत के साथ टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर ये भी है कि भारतीय टीम अब बाकी बचे दोनों मुकाबलों में अपनी बेंच स्ट्रेंग्थ को आज़मा सकती है. इस पीछे ये भी वजह ये भी है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली को आखिरी दोनों मुकाबलों और टी20 सीरीज़ से आराम दे दिया गया है.


पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज सुनील गावस्कर का मानना है कि अब भारतीय टीम मैनेजमेंट को युवा बल्लेबाज़ शुबमन गिल पर भरोसा दिखाना चाहिए. गावस्कर की नज़र में विराट की गैर-हाज़िरी में गिल को तीसरे नंबर पर आजमाया जा सकता है.


गावस्कर ने कहा, 'टीम के बल्लेबाज़ी क्रम में तीसरा स्थान खाली है, ऐसे में मैं चाहता हूं कि शुबमन गिल को मौका दिया जाए.'


शुबमन गिल को भारतीय टीम में पहली बार मौका मिला है. उन्हें कॉफी विद करन विवाद के बाद टीम से बाहर हुए केएल राहुल के स्थान पर चुना गया है. इस मामले में राहुल के साथ-साथ हार्दिक पांड्या भी बाहर हो गए थे. लेकिन उन्हें फिर से टीम में जगह मिली. जबकि राहुल टीम इंडिया में वापसी करने में नाकामयाब रहे. इस समय राहुल इंडिया ए के साथ इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेल रहे हैं.


गावस्कर ने इस युवा बल्लेबाज़ को मौका देने के बारे में कहते हुए कहा, 'उसे कुछ मैचों में मौका दिया जाए और फिर देखा जाए वो कितना इंसाफ कर पाता है. अगर वो बल्लेबाज़ी करता है तो आपको अंदाज़ा लग जाएगा कि वो अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में कैसा प्रदर्शन करेगा.'


हाल ही में टीम इंडिया के इस युवा बल्लेबाज़ का डॉमेस्टिक सीज़न बेहद शानदार रहा था. उन्होंने पंजाब के लिए 10 पारियों में 98.75 के लाजवाब औसत से 790 रन बनाए थे. जिसमें 2 शतक और 5 अर्धशतक भी शामिल थे.


हाल में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी कहा था कि 19 साल की उम्र में शुबमन जितने परिपक्व हैं, वो खुद उसके 10 फीसद भी नहीं थे. अब देखना ये होगा कि सीरीज़ के बाकी बचे मैचों में शुबमन को मौका मिलता है या नहीं.


चौथे और पांचवें वनडे की टीम इंडिया:


रोहित शर्मा(कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, रविन्द्र जडेजा, एमएस धोनी(विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शुबमन गिल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेन्द्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज, विजय शंकर.