Sunil Gavaskar On Shubman Gill: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी टेस्ट मैच नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 480 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनर उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 180 रन बनाए. बहरहाल, तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया 3 विकेट पर 289 रन बना चुकी हैं. फिलहाल, विराट कोहली और रवीन्द्र जडेजा क्रीज पर हैं. वहीं, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से 191 रन पीछे है.
'शुभमन गिल टेस्ट फॉर्मेट में आसानी से 8000-10000 रन बनाएंगे'
भारत के लिए ओपनर शुभमन गिल ने शानदार शतकीय पारी खेली. इस युवा बल्लेबाज ने 128 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 1 छक्का जड़ा. बहरहाल, पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल पर बयान दिया है. दरअसल, सुनील गावस्कर का मानना है कि शुभमन गिल टेस्ट फॉर्मेट में आसानी से 8000-10000 रन बनाएंगे. उन्होंने कहा कि अहमदाबाद टेस्ट में शुभमन गिल ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, वह शानदार है. खासकर, इस युवा बल्लेबाज ने मिचेल स्टार्क के खिलाफ जिस तरह बल्लेबाजी की, वह इस बल्लेबाज के आत्मविश्वास को दिखाता है.
'शुभमन गिल के पास काफी वक्त है'
सुनील गावस्कर कहते हैं कि शुभमन गिल के पास काफी वक्त है. इस बल्लेबाज के पास शानदार तकनीक है. खासकर, मिचेल स्टार्क के खिलाफ जिस तरह सीधे बैट से शॉट खेले, वह काबिलेतारीफ है. इस बल्लेबाज को खेलते देखना सुखद अहसास है. साथ ही उन्होंने कहा कि शुभमन गिल ना सिर्फ बैकफुट पर बेहतरीन बल्लेबाजी करते हैं, बल्कि वह कदमों का भी शानदार इस्तेमाल करना जानते हैं. इसके अलावा शुभमन गिल का डिफेंस काबिलेतारीफ है. खासकर, अगर आप टेस्ट फॉर्मेट में खेल रहे हैं तो आपका डिफेंस बेहतर होना जरूरी है.
ये भी पढ़ें-