Sunil Gavaskar On Sydney Pitch: सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट पर 141 रन है. इस तरह भारतीय टीम की बढ़त 145 रनों की हो चुकी है. पहले दिन भारतीय टीम 185 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट पर 9 रन था. इस तरह पहले दिन 11 विकेट गिरे. जबकि दूसरे दिन 15 बल्लेबाज पवैलियन लौटे. अब तक पहले 2 दिनों के खेल में 26 विकेट गिर चुके हैं. बहरहाल सिडनी की पिच पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. अब भारत के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने सिडनी की पिच पर बयान दिया है.
'अगर भारत में एक दिन में 15 विकेट गिरते, तो...'
सुनील गावस्कर ने कहा कि अगर भारत में एक दिन में 15 विकेट गिरते, तो पता नहीं क्या हो जाता. यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने कहा कि उन्होंने इतनी घास कभी नहीं देखी, लेकिन क्या आपने किसी पूर्व भारतीय क्रिकेटर को पिच के बारे में शिकायत करते सुना है? लिटिल मास्टर ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई और अंग्रेजी क्रिकेटर हमेशा भारतीय पिचों और परिस्थितियों के बारे में शिकायत करते रहते हैं, हम शिकायत करने वाले नहीं हैं. आप हमें कभी शिकायत करते नहीं पाएंगे. लेकिन भारत में एक दिन में 15 विकेट, यार, यह नरक होगा.
'हमने कल पिच देखी, तो गायें इस पर चर सकती थीं...'
सुनील गावस्कर आगे कहते हैं कि जब हम बाहर जाकर क्रिकेट खेलते हैं तो हम कड़ी मेहनत करते हैं. और अगर हम हार जाते हैं, तो हम हार जाते हैं. विदेशों में घरेलू टीमों को हराना बहुत मुश्किल है. लिटिल मास्टर ने आगे कहा जब हमने कल पिच देखी, तो गायें इस पर चर सकती थीं. यह आदर्श टेस्ट मैच पिच नहीं है, जैसा आप चाहते हैं क्योंकि आप चाहते हैं कि यह चौथे और पांचवें दिन तक चले. जब तक बारिश न हो, मैं हमें चौथे दिन यहां नहीं देखता. बताते चलें कि दूसरे दिन खेल का खत्म होने तक 6 विकेट पर 141 रन है. भारत की बढ़त 145 रनों की हो चुकी है. खैर, भारतीय फैंस को उम्मीद है कि तीसरे दिन जडेजा और सुंदर जरूर अच्छी साझेदारी करने में कामयाब होंगे.
ये भी पढ़ें-