भारत और श्रीलंका के बीच 4 मार्च से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए भारत ने टीम का एलान कर दिया है. इस बार भारत ने कई युवा खिलाड़ियों को भी टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया है. इस सीरीज से पहले भारत के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने विराट कोहली को लेकर एक खास सलाह दी है. गावस्कर का कहना है कि कोहली को टेस्ट मैचों में नंबर 3 पर बैटिंग करनी चाहिए.
गावस्कर ने टीम इंडिया के नए बैटिंग ऑर्डर को लेकर सलाह दी है. एक न्यूज वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक उन्होंने विराट का जिक्र करते हुए कहा, ''विराट कोहली को नंबर पर बैटिंग के लिए जाना चाहिए. टीम का जो बेस्ट बैट्समैन होता है, वही नंबर 3 पर बैटिंग के लिए आता है. रिकी पोंटिंग नंबर 3 पर बैटिंग करते थे, जो रूट अभी नंबर 4 पर बैटिंग करते हैं. लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ वे भी नंबर 3 पर खेलेंगे.''
भारत के पूर्व ओपनर बैट्समैन गावस्कर ने कहा, ''आपके सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को नंबर 3 पर बैटिंग करनी चाहिए. क्यों कि अगर पहला विकेट जल्दी गिर गया तो उसमें नई गेंद खेलने का माद्दा होना चाहिए. यह विराट कर सकते हैं. उनके पास तेज गति से रन बनाने की क्षमता भी है. मेरे हिसाब से विराट कोहली भारत के लिए नंबर 3 के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं.''
बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. सीरीज का पहला मैच 4 मार्च से मोहाली में खेला जाएगा. जबकि दूसरा मुकाबला 12 मार्च से बेंगलुरु में आयोजित होगा. फिलहाल दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है.
यह भी पढ़िए : टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने धर्मशाला पहुंचने से पहले की खूब मस्ती, शाहरुख के गाने पर दिखा श्रेयस का रिएक्शन