Sunil Gavaskar On Virat Kohli: रविवार को T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के सामने पाकिस्तान की टीम होगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. भारत-पाकिस्तान मैच से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने विराट कोहली पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, सुनील गावस्कर का मानना है कि T20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली काफी रन बनाएंगे, क्योंकि इस खिलाड़ी का शॉट सेलेक्शन पहले से काफी बेहतर हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा कि विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में खूब रन बनाए हैं. इसके अलावा इस खिलाड़ी का हालिया फॉर्म भी शानदार है.
'विराट कोहली बड़े मैचों के बड़े खिलाड़ी'
सुनील गावस्कर ने कहा कि एशिया कप 2022 से पहले विराट कोहली खराब शॉट खेलकर आउट हो रहे थे, लेकिन अब उन्होंने अपने शॉट सेलेक्शन पर काफी काम किया है. पूर्व भारतीय कप्तान का शॉट सेलेक्शन पहले से काफी बेहतर हुआ है. सुनील गावस्कर कहते हैं कि बड़े खिलाड़ियों को बड़े मैचों का इंतजार रहता है. मुझे पूरा भरोसा है कि विराट कोहली T20 वर्ल्ड कप 2022 में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि एशिया कप 2022 से पहले तक विराट कोहली का शॉट सेलेक्शन खराब था, लेकिन अब ऐसा नहीं है.
'विराट कोहली आउट तो अब भी हो रहे हैं, लेकिन...'
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा कि एशिया कप 2022 से पहले तक विराट कोहली खराब फॉर्म से गुजर रहे थे. वह लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे थे. उन्होंने कहा कि एशिया कप 2022 से पहले तक विराट कोहली ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों पर लगातार आउट हो रहे थे. साथ ही उस समय लक भी विराट कोहली के साथ नहीं था, लेकिन अब ऐसा नहीं है. सुनील गावस्कर कहते हैं कि विराट कोहली आउट तो अब भी हो रहे हैं, लेकिन अच्छी गेंदों पर आउट हो रहे हैं, खराब गेंदों पर अपना विकेट नहीं फेंक रहे हैं.
ये भी पढ़ें-