Viratball vs Bazball: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने में अब महज तीन दिन बाकी हैं. 25 जनवरी से यह सीरीज शुरू हो रही है. इस बड़े मुकाबले से पहले क्रिकेट एक्सपर्ट्स इन दोनों टीमों की ताकत और कमजोरियों का खूब विश्लेषण कर रहे हैं. इसी क्रम में भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने पिछले दो सालों में इंग्लैंड की सबसे बड़ी ताकत यानी उनकी खेल शैली 'बैजबॉल' पर कमेंट किया है. उन्होंने कहा है कि इंग्लैंड के पास अगर बैजबॉल है तो भारत के पास भी विराट कोहली के रूप में विराटबॉल है.


साल 2022 से इंग्लैंड का टेस्ट क्रिकेट खेलने का अंदाज बदला है. ब्रेंडन मैक्कुलम के कोच और बेन स्टोक्स के कप्तान बनने के बाद से इंग्लिश बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में बेहद आक्रामक अंदाज में खेलते रहे हैं. इसी गेम शैली को 'बैजबॉल' नाम दिया गया है. इंग्लैंड ने इस शैली में खेलते हुए कई टेस्ट मुकाबलों में हैरतअंगेज वापसी कर खेल प्रेमियों का खूब मनोरंजन किया है.


बैजबॉल Vs विराटबॉल
इंग्लैंड की इस खेल शैली पर गावस्कर कहते हैं, 'टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के नाम लगभग बराबर शतक और अर्धशतक हैं. यानी औसत पारियों को बड़ी पारियों में बदलने का उनकी दर बहुत अच्छी है. फिलहाल, जिस तरह वह बल्लेबाजी कर रहे हैं, वह लाजवाब है. वह जिस लय में है, उसे देख कर कह सकते हैं कि इंग्लैंड की बैजबॉल से निपटने के लिए हमारे पास विराटबॉल है.'


स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए गावस्कर ने कहा, 'इंग्लैंड टीम कुछ समय से आक्रामक रवैये के साथ खेल रही है. वह बस आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहते हैं, उन्हें इस बात की परवाह नहीं कि क्या परिस्थितियां हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि उनकी यह खेल शैली भारत में स्पिनर्स के सामने काम कर पाती है या नहीं.'


यह भी पढ़ें...


IND vs ENG: 'स्पिनर्स भारत को टेस्ट सीरीज जिताएंगे', पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने ही कर दी अपनी टीम के हारने की भविष्यवाणी