India vs Australia, 3rd ODI: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू जमीन पर खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा. यह भारत की घर पर 4 साल के बाद पहली वनडे सीरीज हार भी थी वहीं वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए यह हार टीम इंडिया के लिए एक खतरे की घंटी के तौर पर देखा जा रहा है. अब पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने कप्तान रोहित शर्मा के पहले वनडे मैच में ना खेलने के फैसले को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है.


बता दें कि जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का एलान किया गया था, तो उस समय रोहित शर्मा को मुंबई में खेले गए पहले मुकाबले से आराम दिया गया था, जिसमें उनकी जगह पर हार्दिक पांड्या ने टीम की कप्तानी का जिम्मा संभाला था.


सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि उन्हें सभी मुकाबले खेलने चाहिए. आप ऐसा कप्तान नहीं चाहते जो सिर्फ एक मुकाबला खेलने आए और बाकी में ना खेले. ये किसी और खिलाड़ी के साथ हो सकता है लेकिन मुझे पता है कि वह परिवार की वजह से नहीं खेले थे.


गावस्कर ने आगे कहा कि हालांकि जब वर्ल्ड कप का सवाल हो तो फिर परिवार को पीछे छोड़ना पड़ता है. इससे पहले ही आप सारी चीजें खत्म कर लीजिए और जब तक कोई इमरजेंसी ना हो किसी भी मैच को मिस मत कीजिए. कोई इमरजेंसी आ जाए तब बात अलग होती है.


आखिरी वनडे में भारत को मिली 21 रनों से मात


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले को भारतीय टीम ने 5 विकेट से अपने नाम किया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे वनडे मैच में शानदार तरीके से वापसी करते हुए 10 विकेट से जीत हासिल करने के साथ सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया था. वहीं चेन्नई में खेले गए आखिरी वनडे मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ की कप्तानी में 21 रनों से उसे नाम करते हुए सीरीज को 2-1 से जीत लिया.


 


यह भी पढ़ें...


ICC Test Ranking: विलियमसन टॉप बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल, वनडे रैंकिंग में मोहम्मद सिराज को हुआ नुकसान