Sunil Gavaskar on Sarfaraz Khan: वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने 23 जून को टेस्ट और वनडे दोनों सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया. टीम इंडिया को 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलना है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में हार के बाद टीम इंडिया में सभी को बड़े बदलाव की उम्मीद थी. कुछ नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल भी किया गया. लेकिन सरफराज खान को जगह नहीं मिलने पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर भड़क गए हैं.


सरफराज खान का पिछले कुछ रणजी सीजन से काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. लेकिन आईपीएल के 16वें सीजन में वह कुछ खास नहीं कर सके थे. वहीं अब सुनील गावस्कर ने सरफराज का चयन ना होने पर अपने बयान में कहा कि अब रणजी ट्रॉफी खेलना खिलाड़ियों को बंद कर देना चाहिए.


सुनील गावस्कर ने एक स्पोर्ट्स वेबसाइट को दिए अपने बयान में कहा कि सरफराज खान पिछले 3 रणजी सीजन से लगभग 100 के औसत से रन बना रहे हैं. अब उन्हें टीम में शामिल होने के लिए और क्या करना चाहिए? भले ही वह प्लेइंग 11 का हिस्सा ना बन सके लेकिन आपको उन्हें टीम में शामिल जरूर करना चाहिए.


गावस्कर ने आगे कहा कि आपको उसके प्रदर्शन को श्रेय देना जरूरी है. नहीं तो रणजी ट्रॉफी खिलाना बंद कर देना चाहिए. कहें, इसका कोई फायदा नहीं है, आप सिर्फ आईपीएल खेलते हैं और सोचते हैं कि आप लाल गेंद के खेल के लिए भी काफी अच्छे हैं.


पिछले सीजन में सरफराज ने बनाए 92 के औसत से रन


सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में 6 मुकाबलों में खेलते हुए 92.66 के औसत से कुल 556 रन बनाए थे. इसमें 3 शतकीय पारियां भी शामिल हैं. वहीं साल 2021-22 के रणजी सीजन में सरफराज खान ने 122.75 के औसत से 982 रन बनाए थे, जिसमें 4 शतकीय पारियां भी शामिल थी. अब तक सरफराज ने 37 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 79.65 के औसत से 3505 रन बनाए हैं.


यह भी पढ़ें...


Ashes 2023: जो रूट ने बेन स्टोक्स की कप्तानी और बैजबॉल का किया समर्थन, कहा- काश मैं भी अपनी कप्तानी में...