Sunil Gavaskar On Team India: भारतीय किकेट टीम ने अगले साल अपनी सरजमीं पर होने वाले विश्व कप के लिए तैयारी शुरू कर दी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत को हार मिली थी. हालांकि वहां पर दो मैचों में बारिश ने खलल डाला था. बांग्लादेश दौरे के लिए कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली की वापसी हुई है. यह सभी बल्लेबाज मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं. लेकिन दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज शुरू होने से पहले पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम को कड़ा संदेश दिया है.
टीम की हुई थी आलोचना
बीते महीने ऑस्ट्रेलिया में संपन्न हुए टी20 विश्व कप में भारत खिताब जीतने में नाकाम रहा. जिसके चलते टीम इंडिया की जमकर आलोचना हुई. विश्व कप सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड ने भारत पर एकतरफा जीत दर्ज करते हुए 10 विकेट हराया था. रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में सीनियर प्लेयर्स की वापसी हुई है. इस दौरान सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम को विश्व कप 2023 के लिए कमर कसने और ब्रेक न लेने की सलाह दी. उनका मानना है कि 9 महीने बाद घर में विश्व कप शुरू होने से पहले भारत को अपनी मुख्य टीम के साथ खेलने की जरूरत है.
कोर टीम के साथ खेले भारत
सुनील गावस्कर ने कहा, मुझे आशा है कि टीम में बहुत कांट-छांट और परिवर्तन नहीं होगा. मुझे यह भी उम्मीद है कि अब ब्रेक देने के लिए बहुत ज्यादा नहीं है. उनके मुताबिक, जब आप विश्व कप में आते हैं तो संयोजन को जमने में वक्त लगता है. फिर विश्व कप में जहां आप एक भी मैच हारने का जोखिम नहीं उठा सकते. इसलिए यह जरूरी है कि भारत अपनी कोर टीम के साथ खेले. हां जब आपको एक अतिरिक्त गेंदबाज या बल्लेबाज की जरूरत होगी तो कोई न कोई खिलाड़ी जरूर आएगा. लेकिन मुख्य टीम को हर एक वनडे में खेलना होता है. कोई ब्रेक नहीं. आप भारत के लिए खेल रहे हैं. आप विश्व कप जीतना चाहते हैं तो उसके लिए आपको उस समायोजन का जरूरत है जो हर एक मैच में पूरी तरह से अच्छा हो.
यह भी पढ़ें:
IND vs BAN 1st ODI: बांग्लादेश के सामने भारतीय बैटिंग ऑर्डर हुआ फ्लॉप तो फैंस ने धोनी को किया याद
IND vs BAN: पहले वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ नाकाम रहे भारतीय बल्लेबाज़, केएल राहुल ने जड़ा अर्धशतक