Sunil Gavaskar Favorite Pakistani Cricketers: भारतीय क्रिकेट के इतिहास में जब भी महान बल्लेबाज़ों को याद किया जाता है, तो पूर्व बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर का नाम काफी ऊपर आता है. गावस्कर न सिर्फ भारत बल्कि क्रिकेट जगत के महान बल्लेबाज़ों में से एक रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिग्गज गावस्कर के पसंदीदा पाकिस्तानी खिलाड़ी कौन हैं? अगर नहीं, तो खुद पूर्व भारतीय दिग्गज ने इस बात का जवाब देते हुए पसंदीदा पाकिस्तानी खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट बताई, जिसमें उन्होंने बाबर आज़म को भी शामिल किया. 


सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें खुद दिग्गज गावस्कर अपने फेवरेट पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के नाम गिना रहे हैं. वीडियो में एक फैन पूर्व भारतीय दिग्गज से पूछता है, "सुनील सर, आपका पाकिस्तान में फेवरेट प्लेयर कौन सा है? दिग्गज गावस्कर फैन के सवाल का जवाब देते हुए पसंदीदा पाकिस्तानी खिलाड़ियों की लिस्ट बता देते हैं. गावस्कर ने अपनी लिस्ट में ज़हीर अब्बास, इमरान खान, जावेद मियांदाद, वसीम अकरम और बाबर आज़म को रखा.


वीडियो में गावस्कर ने जवाब देते हुए कहा, "ज़हीर अब्बास, मेरा करीब दोस्त है." इसके बाद उन्होंने इमरान खान, जावेद मिंयादाद और वसीम अकरम के नाम लिए. फिर उन्होंने आगे कहा, "सारे मेरे फेवरेट प्लेयर हैं और अभी बाबर आज़म."






ऐसा रहा भारतीय दिग्गज का करियर 


पूर्व महान बल्लेबाज़ ने भारत के लिए 1971 से 1987 के बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला. उन्होंने अपने करियर में 125 टेस्ट और 108 वनडे मुकाबले खेले. गावस्कर ने टेस्ट की 214 पारियों में 51.12 की औसत से 10122 रन स्कोर किए. इस दौरान उनके बल्ले से 34 शतक और 45 अर्धशतक निकले, जिसमें उनका हाई स्कोर 236* रनों का रहा. 


इसके अलावा वनडे की 102 पारियों में पूर्व भारतीय दिग्गज ने 35.13 की औसत से 3092 रन स्कोर किए. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 27 अर्धशतक निकले. गावस्कर ने मार्च 1971 वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट के ज़रिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs PAK, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप में 9 जून को टकराएंगी भारत-पाक की टीमें, न्यूयॉर्क में होगा महामुकाबला