Next Indian Captain of Test Team: विराट कोहली के टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद टीम इंडिया के अगले टेस्ट कैप्टन को लेकर बहस गर्म है. केएल राहुल दौड़ में सबसे आगे दिखाई दे रहे हैं. वहीं रोहित शर्मा को भी तीनों फॉर्मेट में कप्तान बनाए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. इन सब के बीच पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भी भारत के अगले टेस्ट कप्तान के लिए अपनी पसंद जाहिर की है. उन्होंने टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टेस्ट कप्तान बनाए जाने की बात कही है.


सुनील गावस्कर ने कहा है, 'अगर आप मुझसे पूछें, तो मैं ऋषभ पंत को भारत के अगले कप्तान के रूप में देखूंगा. इसके पीछे एक ही वजह है. जैसे- रिकी पोंटिंग के मुंबई इंडियंस की कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा को जिम्मेदारी दी गई थी, उसके बाद रोहित की बल्लेबाजी में आए बदलाव को देखिए. अचानक कप्तान होने की जिम्मेदारी ने उन्हें छोटी पारियों को बड़ी पारियों में तब्दील करने में मदद की. वे 30, 40 और 50 रन की पारियों को 100, 150 और 200 तक पहुंचाने लगे. मुझे लगता है कि ऋषभ पंत पर जिम्मेदारी आने पर, उनसे न्यूलैंड्स की तरह कई और बेहतरीन पारियां देखने को मिलेंगी.'


IND vs SA Test Series: टेस्ट क्रिकेट में चौथी बार हुआ ऐसा, बिना शतक लगाए एक टीम ने 2+ शतक लगाने वाली टीम को सीरीज में दी मात


केपटाउन टेस्ट की दूसरी पारी में पंत ने न्यूलैंड्स के मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुश्किल परिस्थितियों में शतक जड़ा था. वे ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में शतक जड़ने वाले एकमात्र भारतीय विकेटकीपर भी हैं. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के गाबा में मिली ऐतिहासिक जीत के हीरो भी वही रहे थे.


सुनील गावस्कर ने यह भी कहा कि मंसूर अली खान पटौदी ने 21 साल की उम्र में भारत की कमान संभाली थी और बतौर कप्तान अच्छा प्रदर्शन किया था. गावस्कर ने कहा, 'जब नारी कांट्रेक्टर चोटिल हो गए थे तो टाइगर पटौदी महज 21 साल की उम्र में कठिन परिस्थितियों में कप्तान बनाए गए थे. आप देख सकते हैं उन्होंने उसके बाद क्या किया. उन्होंने आसानी से कप्तानी की. IPL में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के रूप में ऋषभ ने जो प्रदर्शन किया है, उसे देखकर मुझे विश्वास है कि उनमें भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने और एक बहुत ही रोमांचक टीम बनाने की क्षमता है.'


IND vs SA: सीरीज में एक बार भी 250 रन तक नहीं पहुंचा दक्षिण अफ्रीका, फिर भी जीती बाजी, टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा